NBEMS DNB Counselling 2024 Round-2 Seat Allotment Result Out: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा कोर्स के लिए राउंड-2 काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट लेटर रिजल्ट 21 दिसंबर को घोषित कर दिया. अलॉटटेड सीटों की लिस्ट NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट counselling.nbe.edu.in पर उपलब्ध है. जानिए अलॉटेड कॉलेज में कैंडिडेट्स को लास्ट डेट में कब तक रिपोर्ट करना होगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

225 सीटें आवंटित
डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग के राउंड -2 के सीटें अलॉटमेंट नतीजों की लिस्ट में कुल 225 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.


रिपोर्टिंग की लास्ट डेट 24 दिसंबर
उम्मीदवारों को 24 दिसंबर 2024 की शाम 5 बजे तक अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना जरूरी है. रिपोर्टिंग के समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और अलॉटमेंट लेटर को साथ ले जाना होगा. समय सीमा में रिपोर्ट न करने पर अलॉटमेंट कैंसिल कर दिया जाएगा.


कोर्स फीस जमा करना जरूरी
जो उम्मीदवार फर्स्ट ईयर के कोर्स शुल्क का भुगतान समय पर नहीं करेंगे, उनका प्रवेश अपने आप कैंसिल हो जाएगा. इसके बाद खाली सीटें मॉप-अप राउंड के लिए रिजर्व की जाएंगी.


सीट फ्रीज करने के लिए शुल्क
उम्मीदवारों को अलॉटेड सीट को 'फ्रीज' करने के लिए 1,25,000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल योग्य फर्स्ट ईयर की कोर्स फीस जमा करनी होगी. फीस जमा करने के बाद ही सीट को फाइनल माना जाएगा.


मॉप-अप राउंड के लिए रूल
राउंड-2 में सीट पाने वाले उम्मीदवार मॉप-अप राउंड में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे. अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो NBEMS मॉप-अप राउंड आयोजित कर सकता है.


सीट अलॉटमेंट लेटर कैसे डाउनलोड करें?
एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट counseling.nbe.edu.in पर जाएं.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें.
सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और आगे की प्रक्रिया के लिए इसका प्रिंटआउट लें.
काउंसलिंग प्रक्रिया का महत्व
NBEMS की काउंसलिंग प्रक्रिया स्टूडेंट्स के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो मेडिकल फील्ड में हायर एजुकेशन हासिल करना चाहते हैं. सही समय पर रिपोर्टिंग और फीस जमा करना प्रक्रिया का जरूरी हिस्सा है.


जरूरी बात
उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज सही और पूरे होने चाहिए. किसी भी जानकारी के अभाव में एडमिशन कैंसिल किया जा सकता है.