Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सली मोर्चे पर रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 5 लाख रुपये के ईनामी 5 खूंखार नक्सलियों का गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है.
Trending Photos
Naxalites In Chhattisgarh: सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय 1 महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. सभी गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्र में 1 ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार 1 पुरूष नक्सली एवं 1 महिला नक्सली पर 2-2 लाख और 1 नक्सली पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना चिंतागुफा पुलिस, डीआरजी एवं दूसरी वाहिनी सीआरपीएफ, 203 कोबरा वाहिनी की रही संयुक्त कार्रवाई की भूमिका रही.
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
1. 8 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
राजनांदगांव जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को 8 लाख के दो कट्टर नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इनमें से एक करीब 30 सालों से नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ था. गढ़चिरौली जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामसू दुर्गू पोयाम और रमेश समय कुंजाम ने नक्सल संगठन से मोह भंग होने और सामाजिक जीवन जीने की इच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया. करीब 30 वर्षों से नक्सल संगठन से जुड़े रामसू दुर्गू पर पुलिस ने 6 लाख और रमेश सामू पर दो लाख रूपयो का इनाम घोषित कर रखा था. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार सरकार द्वारा घोषित नक्सल आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जिले में कई हार्डकोर नक्सलियों सहित अन्य 680 नक्सली महाराष्ट्र पुलिस के सामने समर्पण कर चुके हैं.
2. अरनपुर IED ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार
अरनपुर IED ब्लास्ट में शामिल नक्सली को NIA ने शनिवार को गिरफ्तार किया. इस घटना में बारूद से जवानों से भरी गाड़ी उड़ाई गई थी, जिसमें ड्राइवर समेत 11 जवान शहीद हुए थे. यह घटना 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर गांव के पास हुई थी. आरोपी अरनपुर ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. घटना के डेढ़ साल के बाद NIA के हाथ लगा है. जांच में पता चला है कि ताती ने बारूद का परिवहन भी किया था.
3. पखांजूर में सर्चिंग के दौरानम 2 नक्सली गिरफ्तार
पखांजूर में दो नक्सलियों को सर्चिंग के दौरान पुलिस ने आलदंड से गिरफ्तार किया. दोनों ही नक्सली हत्या-लूटपाट जैसी कई नक्सल वारदातों में शामिल थे. दोनों नक्सली सदस्य नरेश और मगतू पड्डा को गिरफ्तार किया गया हैं. दोनों पर छोटे बेठिया थाना में मामला दर्ज था. छोटेबेठिया थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तारी हुई.
ये भी पढ़ें- मनाली से कम नहीं छत्तीसगढ़ का 'मयाली', देख ली तो दिल में बस जाएगी ये जगह
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड