NEET MDS 2024 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने मंगलवार को नीट एमडीएस 2024 के लिए आवेदन विंडो खोल दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - natboard.edu.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी 2024 की सूचना बुलेटिन भी जारी की है. उम्मीदवार सूचना बुलेटिन में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस स्ट्रक्चर, परीक्षा की योजना सहित अन्य डिटेल की जांच कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीट एमडीएस 2024 (NEET MDS 2024) का एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी, 2024 है. योग्य उम्मीदवार आवेदन करने और अपने ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


उम्मीदवार नीट एमडीएस परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने के लिए लॉगिन विंडो पर जाने के लिए नीचे एक डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है.


NEET MDS 2024 Registration: नीट एमडीएस 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन


स्टेप 1: सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ पर जाएं.


स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए NEET MDS 2024 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, आप यहां एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 4: इसके बाद एक और वेबपेज दिखाई देगा, जहां नए यूजर्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.


स्टेप 5: एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आप आवेदन शुल्क भरें और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.


स्टेप 6: इसके बाद आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.


Direct Link: NEET MDS 2024 Registration