NEET UG Counselling 2024, mcc.nic.in: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ) NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए पहले राउंड के प्रोविजनल आवंटन रिजल्ट की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार अपने अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समिति ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे NEET PG प्रोविजनल आवंटन रिजल्ट में किसी भी विसंगति की सूचना 20 नवंबर दोपहर 12 बजे तक ईमेल: mccresultquery@gmail.com के माध्यम से दें.


एमसीसी ने कहा कि इस समय सीमा के बाद प्रोविजनल आवंटन रिजल्ट को अंतिम माना जाएगा. समिति ने आगे बताया कि अनंतिम आवंटन रिजल्ट सांकेतिक प्रकृति का है तथा इसमें बदलाव हो सकता है.


"कैंडिडेट्स प्रोविजनल रिजल्ट में आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और प्रोविजनल रिजल्ट को न्यायालय के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है."


प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होने के बाद ही कैंडिडेट्स अलॉटमेंट संस्थान या कॉलेज में एडमिशन के लिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. NEET PG राउंड 1 फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होने के बाद उन्हें MCC वेबसाइट से आवंटन आदेश डाउनलोड करना होगा.


नीट पीजी राउंड 1 प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें


  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद पीजी काउंसलिंग पेज ओपन करें.

  • 'करंट इवेंट्स' में 'Provisional Allotment Result Round 1 of PG Counselling 2024' टाइटल वाला लिंक ओपन करें.

  • पीडीएफ डाउनलोड करें.

  • रोल नंबर का इस्तेमाल करके अपना प्रोविजनल अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें.

  • इसके बाद, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21 से 27 नवंबर के बीच रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग के लिए आवंटित संस्थानों में जाना होगा.


Direct link to check NEET PG round 1 provisional allotment result


NEET PG 2024: NBEMS ने AIQ 2024 से अलॉट सीटों पर जॉइन होने की दी सलाह, ये रही डिटेल


भारत में पहली बार: साल में 3 बार होने वाले बोर्ड एग्जाम में साइंस के स्टूडेंट दोबारा पेपर देने में सबसे आगे