Nursery Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडिशन का प्रोसेस पूरा, पहली लिस्ट 17 जनवरी को
Delhi Private Schools in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आपने भी रजिस्ट्रेशन किया था. पहली लिस्ट 17 जनवरी 2025 को आने वाली है.
Nursery Admission Lists: दिल्ली के करीब 1,741 प्राइवेट स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने 12 नवंबर को एक परिपत्र में घोषणा की थी कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है. पहली जनरल एडिमिशन लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को प्रकाशित की जाएगी. गीता रतन ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष आर. एन. जिंदल ने कहा कि स्कूल को नर्सरी में एडमिशन के लिए लगभग 1,000 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं.
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को एक जनवरी, 2025 तक सभी चयनित आवेदकों की डिटेल अपलोड करने का निर्देश दिया है. द्वारका स्थित वेंकटेश्वर स्कूल की प्रधानाचार्य मनीषा शर्मा ने कहा, "हमें इस साल नर्सरी के लिए लगभग 3,600 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पिछले सालों की तुलना में बहुत ज्यादा हैं." निजी स्कूलों को अपनी 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित रखना जरूरी है. सर्कुलर के मुताबिक इन कैटेगरी के लिए अलग-अलग एडमिशन लिस्ट प्रकाशित की जाएंगी. शिक्षा निदेशालय ने दाखिले के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा भी निर्धारित कर दी है.
UPSC Success Story: स्कूल कॉलेज में हुए फेल, फिर 2 बार क्लियर किया UPSC और बन गए IAS
नर्सरी के लिए बच्चों की आयु 31 मार्च 2025 तक कम से कम तीन साल, केजी के लिए चार साल और कक्षा एक के लिए पांच साल होनी चाहिए. नर्सरी के लिए अधिकतम आयु सीमा चार साल से कम, केजी के लिए पांच साल से कम तथा कक्षा एक के लिए छह साल से कम है. चयनित छात्रों की सेकंड लिस्ट अलॉटमेंट मार्क्स के साथ तीन फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी. दाखिला प्रक्रिया 14 फरवरी, 2025 को खत्म होगी.
भारत में मोटी सैलरी वाली सरकारी नौकरियां, अलग अलग गवर्मेंट सेक्टर कितने पैसे मिलते हैं?