NEET PG Counselling Update: एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन में, नेशनल मेडिकल कमीशन(एनएमसी) ने "पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन विनियम, 2023" पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि हर सीट के लिए सभी राउंड की काउंसलिंग राज्य या केंद्रीय परामर्श अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 दिसंबर, 2023 को जारी आधिकारिक बयान में साफ रूप से कहा गया है, "सभी सीटों के लिए सभी राउंड की काउंसलिंग राज्य या केंद्रीय काउंसलिंग ऑथरिटी द्वारा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी." नोटिफिकेशन में इस बात पर जोर दिया गया है कि किसी भी मेडिकल कॉलेज या संस्थान को किसी भी कैंडिडेट को इंडिपेंडेंटली रूप से एडमिशन देने की अनुमति नहीं है.


इसने इस बात को दोहराते हुए कहा, "कोई भी मेडिकल कॉलेज/ संस्थान किसी भी उम्मीदवार को एडमिशन नहीं देगा." नियम भारत के सभी मेडिकल संस्थानों में मेडिकल में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए जनरल काउंसलिंग के प्रावधान की भी रूपरेखा तैयार करते हैं.


इसमें कहा गया है, "मौजूदा विनियमों या अन्य एनएमसी विनियमों में कही गई किसी भी बात पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना, भारत में सभी मेडिकल इंस्टीट्यूट्स के लिए मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएश कोर्सेज में एडमिशन के लिए जनरल काउंसलिंग केवल संबंधित एग्जाम की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी." नोटिफिकेशन में कहा गया है, 'जनरल काउंसलिंग में जरूरत के मुताबिक कई राउंड हो सकते हैं.'


फीस डिटेल पर पारदर्शिता के लिए नोटिफिकेशन में कहा गया है, कि 'सीट मैट्रिक्स में डिटेल दर्ज करते समय, मेडिकल कॉलेजों को हर कोर्स के लिए फीस बतानी होगी, ऐसा न करने पर सीट की गणना नहीं की जाएगी.'


NEET PG 2024: नहीं होगा NExT का आयोजन
हाल ही में जारी किए गए नोटिफिकेशन "पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन विनियम, 2023" के मुताबिक, जिसने मेडिकल एजुकेशन (संशोधन) विनियम, 2018 को प्रतिस्थापित कर दिया है, मौजूदा एनईईटी-पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि पीजी प्रवेश के उद्देश्य से प्रस्तावित एनईएक्सटी चालू नहीं हो जाता. इसका अर्थ यह हुआ कि जब तक जब तक राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NExT) परीक्षा शुरू नहीं हो जाती तब तक नीट पीजी परीक्षा का आयोजन होता रहेगा.