Central University in India: छह सेंट्रल यूनिवर्सिटीज ने साल में दो बार एडमिशन देने की पॉलिसी अपनाई है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के उत्तर में यह जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा, "यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने हायर एजुकेशन संस्थानों को साल में दो बार जुलाई या अगस्त और जनवरी या फरवरी में स्टूडेंट्स को एडमिशन देने की नीति को मंजूरी दे दी है. हालांकि, साल में दो बार स्टूडेंट्स को दाखिला देना हायर एजुकेशन संस्थानों के लिए ऑप्शनल है, जो इस तरह के साल में 2 बार एडमिशन को संभालने के लिए उनकी तैयारियों पर निर्भर करता है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, "इच्छुक हायर एजुकेशनल संस्थानों को साल में दो बार स्टूडेंट्स को एडमिशन देने की नीति से संबंधित सभी एक्टिविटीज के लिए सावधानीपूर्वक योजना तैयार करने की जरूरत है, जिसमें सेमेस्टर परीक्षाओं की स्कीम भी शामिल है." मंत्री ने बताया कि छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों- केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय और नगालैंड विश्वविद्यालय ने साल में दो बार एडमिशन देने की पॉलिसी अपनाई है.


दुनिया की कर सकेंगे बराबरी
इसी साल जून में UGC अध्यक्ष ने कहा था कि साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया आयोजित करके भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान भी ग्लोबल लेवल पर चल रही एकेडमिक स्टैंडर्ड्स की बराबरी कर सकेंगे. जानकारी दे दें कि इससे पहले यानी अब तक देश भर की यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट कोर्सों के लिए साल में एक बार एडमिशन लिया जाता है.


CA बनने के बाद क्रैक किया UPSC एग्जाम, पर अब 4 महीने के लिए ही बनाए गए यहां के DM


मां की पेपर से 2 महीने पहले मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर