Punjab Board Date Sheet 2025 Out: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट 2025 जारी कर दी है. इस बार परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी से 4 फरवरी के बीच होंगी. स्टूडेंट्स PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर पूरी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से शुरू होंगी 10वीं की परीक्षा 
पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च 2025 से शुरू होंगी और 4 अप्रैल तक चलेंगी. होम साइंस, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस जैसे मुख्य विषयों की परीक्षाएं इन तारीखों में होंगी.


कब से शुरू होंगी 12वीं की परीक्षा
12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक होंगी. साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग तारीखें तय की गई हैं. इंग्लिश, मैथ्स, इतिहास और पॉलिटिकल साइंस जैसे विषयों की परीक्षाएं भी इसी दौरान होंगी.


प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें
10वीं और 12वीं के लिए व्यावसायिक और NSQF (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) सबज्केट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. स्कूलों के प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्टूडेंट्स  को सभी फैसिलिटिज अवेलेबल कराई जाएं.


NSQF और वोकेशनल पर फोकस
PSEB ने स्पष्ट किया है कि वोकेशनल और NSQF सब्जेक्ट्स के पेपर्स स्कूल टीचर्स द्वारा ही तैयार किए जाएंगे. इस दौरान सेक्टर स्किल काउंसिल इन परीक्षाओं की निगरानी करेगी.


ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड
सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर 'डेटशीट 2025' के लिंक पर क्लिक करें.
अपनी क्लास की डेटशीट डाउनलोड करें.
इसके बाद प्रिंट निकालें और समय सारणी नोट करें.


लास्ट ईयर की बोर्ड एग्जाम डेट्स
साल 2024 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं. जबकि, 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित हुई थीं. इस साल परीक्षा केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी.


Punjab Board 10वीं का एग्जाम शेड्यूल
10 मार्च-होम साइंस
11 मार्च-पंजाब-ए, पंजाब इतिहास और संस्कृति-ए
12 मार्च-म्यूजिक सिंगिंग
17 मार्च-अंग्रेजी
18 मार्च-काटना और सिलाई
19 मार्च-हिंदी/उर्दू (वैकल्पिक भाषा)
20 मार्च-कृषि
21 मार्च-सोशल साइंस
24 मार्च-गणित
25 मार्च-पंजाब-बी, पंजाब इतिहास और संस्कृति-बी
26 मार्च-मैकेनिकल ड्राइंग और पेंटिंग
27 मार्च-साइंस
28 मार्च-म्यूजिक वदन
29 मार्च-कंप्यूटर साइंस
2 अप्रैल-भाषाएं: संस्कृत/उर्दू/फ्रेंच/जर्मन
प्री-वोकेशनल: कंप्यूटर साइंस (प्री-वोकेशनल)/घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव/इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी/कृषि पावर मशीनों की मरम्मत और रखरखाव/बुनाई (हाथ और मशीन)/इंजीनियरिंग, ड्राफ्टिंग और डुप्लिकेटिंग/खाद्य संरक्षण/चमड़े के सामान का निर्माण
NSQF विषय: किराने का सामान/ऑटोमोटिव/स्वास्थ्य सेवा/सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं/पर्सनल सिक्योरिटी/सौंदर्य और स्वास्थ्य/यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य/कृषि/परिधान मेड-अप और घर/निर्माण/प्लंबिंग/पावर/इलेक्ट्रॉनिक्स/BSFI/खाद्य प्रसंस्करण/टेलीको/शारीरिक शिक्षा
3 अप्रैल-म्यूजिक तबला
4 अप्रैल-स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा


Punjab Board 12वीं का एग्जाम शेड्यूल
19 फरवरी- होमसाइंस
21 फरवरी- समाजशास्त्र
24 फरवरी-सामान्य पंजाबी और पंजाब इतिहास और संस्कृति
25 फरवरी-धर्म
27 फरवरी-लोक प्रशासन
28 फरवरी-सामान्य अंग्रेजी
1 मार्च-गुरमत म्यूजिक
3 मार्च-कृषि
4 मार्च-पॉलिटिकल साइंस, भौतिकी
5 मार्च-एकाउंटेंसी
6 मार्च-कंप्यूटर एप्लीकेशन
7 मार्च-भूगोल
10 मार्च-शारीरिक शिक्षा और खेल, रसायन साइंस
11 मार्च-व्यवसाय अध्ययन
12 मार्च-कंप्यूटर साइंस
17 मार्च-अर्थशास्त्र
18 मार्च-साइकोलॉजी
19 मार्च-मीडिया अध्ययन, जीवसाइंस
20 मार्च-इतिहास
21 मार्च-म्यूजिक (तबला), ई-व्यवसाय के मूल सिद्धांत
24 मार्च-म्यूजिक वाद्य
25 मार्च-म्यूजिक (गायन)
26 मार्च-पंजाबी ऐच्छिक, हिंदी ऐच्छिक, अंग्रेजी ऐच्छिक, उर्दू
27 मार्च-संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन
28 मार्च-गणित
29 मार्च-रक्षा अध्ययन
2 अप्रैल-राष्ट्रीय कैडेट कोर
3 अप्रैल-नृत्य
3 अप्रैल-NSQF सबजेक्ट्स - किराना सामान/ऑटोमोटिव/स्वास्थ्य सेवा/सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं/व्यक्तिगत सुरक्षा/सौंदर्य और स्वास्थ्य/यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य/ कृषि/परिधान मेड-अप और घर/निर्माण/प्लंबिंग/बिजली/इलेक्ट्रॉनिक्स/BSFI/खाद्य प्रसंस्करण/दूरसंचार
4 अप्रैल-दर्शनशास्त्र