IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने लॉन्च किए नए कोर्स, इन लोगों को होने वाला है इसका फायदा
Advertisement
trendingNow12594604

IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने लॉन्च किए नए कोर्स, इन लोगों को होने वाला है इसका फायदा

IIT Delhi Executive Programme In Robotics: आईआईटी दिल्ली का रोबोटिक्स में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम फंडामेंटल प्रिंसिपल्स से लेकर एडवांस्ड एप्लिकेशन्स तक व्यापक नॉलेज देने के लिए डिजाइन किया गया है.

IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने लॉन्च किए नए कोर्स, इन लोगों को होने वाला है इसका फायदा

IIT Delhi Robotics: इस पहल का उद्देश्य रोबोटिक्स सेक्टर में बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए प्रोफेशनल्स को एडवांस्ड स्किल से लैस करना तथा टेक्नोलॉजी-ड्रिवन वर्ल्ड में इनोवेशन और लीडर्स को बढ़ावा देना है.

ऑटोमेशन और रोबोटिक्स द्वारा चलने वाले इंडस्ट्री के तेजी से हो रहे बदलवा के बीच, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT दिल्ली) ने रोबोटिक्स में एक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू किया है. इस पहल का उद्देश्य रोबोटिक्स सेक्टर में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रोफेशनल को एड्वांस्ड स्किल से लैस करना है, जिससे टेक्नोलॉजी ड्रिवन दुनिया में इनोवेशन और लीडर्स को बढ़ावा मिले.

ग्लोबल रोबोटिक्स मार्केट, जिसका वेल्यू 2023 में $46 बिलियन थी, 2032 तक $169.8 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो 15.1 फीसदी की CAGR से बढ़ रहा है. मैनुफेक्चरिंग, स्वास्थ्य सेवा, लॉजिस्टिक्लस, एग्रीकल्चर और डिफेंस जैसे उद्योगों में रोबोटिक्स का महत्व लगातार बढ़ रहा है, जो कॉलोब्रेटिव रोबोट्स (कोबोट्स), स्वार्म रोबोटिक्स और नैनोरोबोटिक्स जैसे इनोवेशन को सुविधाजनक बनाता है. जैसा कि लिंक्डइन ने बताया गया है, रोबोटिक्स  को बढ़ाता है और गलतियों को कम करता है, जिससे ह्यूमन एक्सपर्टीज और रोबोटिक सिस्टम के बीच तालमेल बनता है.

आईआईटी दिल्ली का रोबोटिक्स में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम फंडामेंटल प्रिंसिपल्स से लेकर एडवांस्ड एप्लिकेशन्स तक व्यापक नॉलेज देने के लिए डिजाइन किया गया है. प्रतिभागियों को रोबोटिक डिवाइस बनाने, प्रोग्रामिंग करने और सेंसर, एक्ट्यूएटर और रोबोटिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (आरओएस) जैसे डिवाइसेज का इस्तेमाल करने में प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस मिलेगा.

आईआईटी दिल्ली के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर अर्नब चंदा ने प्रोग्राम की हाइलाइट्स के बारे में बताया: "रोबोटिक्स अब भविष्य का कॉन्सेप्ट नहीं है - यह आज इंडस्ट्री को नया आकार दे रहा है. इस प्रोग्राम के माध्यम से, हमारा टारगेट लीडर्स की एक नई जेनरेशन को तैयार करना है जो रोबोटिक्स में एडवांसमेंट को आगे बढ़ाएंगे, डेवलपमेंट और स्स्टिनेबिलिटी को बढ़ावा देंगे. हैंड्स ऑन ट्रेनिंग और कटिंग एज इनसाइट्स के साथ, लर्नर्स को इस डायनमिक फील्ड की चुनौतियों से निपटने और इंडस्ट्री को फिर से परिभाषित करने के मौकों का लाभ उठाने के लिए तैयार किया जाएगा."

प्रोग्राम में छह मॉड्यूल शामिल हैं:

  • रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के फंडामेंटल

  • सेंसिंग और पर्सेप्शन

  • एक्चुएटर्स और मोशन

  • मॉडलिंग, एआई और मशीन लर्निंग

  • एम्बेडेड कंट्रोल और मेक्ट्रोनिक्स

  • एप्लिकेशन्स एंड फ्यूचर डायरेक्शन्स

लर्नर्स इंडस्ट्री-रिलेटेड डिवाइसेज जैसे कि CAD सॉफ़्टवेयर, 3D प्रिंटर और Arduino के साथ काम करेंगे, जिससे रीयल वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स में भागीदारी और स्किल डेवलपमेंट को सक्षम किया जा सकेगा. कोर्स में रोबोटिक्स इंजीनियर, मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर और रोबोटिक्स प्रोग्रामर जैसे रोल्स में कैरियर के मौकों पर भी प्रकाश डाला गया है.

CTET Cut Off 2024 Out: सीटेट दिसंबर जनरल SC, ST, OBC, और PwD कैटेगरी के लिए कटऑफ मार्क्स

डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) प्रारूप में पेश किए जाने वाले इस प्रोग्राम में लाइव इंटरेक्टिव सेशन, ट्यूटोरियल और प्रोजेक्ट शामिल हैं. कैंडिडेट्स को आईआईटी दिल्ली में एक दिन कैंपस इमर्शन का भी एक्सपीरिएंस मिलेगा, जो संस्थान की अकादमिक और रिसर्च एक्सीलेंसी से सीधे कॉन्टेक्ट स्थापित करने का अवसर प्रदान करेगा.

UP NEET PG Counselling 2024: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो फिर हुई ओपन, चेक कर लीजिए डिटेल

Trending news