Allu Arjun Rashmika Mandanna School Education: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' फाइनली थियेटर्स में रिलीज हो गई है. मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आईं हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे बड़े सितारों के बारे में हम अक्सर उनकी फिल्मों, लुक्स और लाइफस्टाइल के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सितारों ने कितनी पढ़ाई की है और कहां से की है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1985-1986 में विजेता फ़िल्म में बाल कलाकार के तौर पर की थी. अल्लू अर्जुन एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छे थे. उन्होंने चेन्नई के सेंट प्रैट्रिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की हुई है. स्कूल के दौरान अल्लू अर्जुन जिमनास्टिक्स और मार्शल आर्ट्स भी सीखा करते थे. इसके बाद अल्लू अर्जुन चेन्नई से हैदराबाद चले गए. यहां एसएसआर कॉलेज से उन्होंने बीबीए की डिग्री हासिल की.


रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल, 1996 को कर्नाटक के कोडागु जिले के विराजपेट शहर में सुमन और मदन मंदन्ना के घर हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा कोडागु के कूर्ग पब्लिक स्कूल में पूरी की. रश्मिका ने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा मैसूर के मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स में पूरी की.


कन्नड़ अभिनेत्री ब्यूटी एंड ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. उन्होंने बैंगलोर के एमएस रामैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में साइकोलॉजी, पत्रकारिता और अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.


2017 में, रश्मिका दो कन्नड़ फिल्मों अंजनी पुत्र और चमक में दिखाई दीं. 2018 में, उन्होंने विजय देवरकोंडा के साथ गीता गोविंदम में एक्टिंग की, जो बेहद सफल रही. उन्होंने 2018 में रोमांटिक ड्रामा चलो से तेलुगु में डेब्यू किया. 2020 में, रश्मिका को अपनी पहली तमिल फिल्म सुल्तान मिली.


मंदाना की मुलाकात रक्षित शेट्टी से उनकी फिल्म किरिक पार्टी के सेट पर हुई और उन्हें उनसे प्यार हो गया. दोनों ने 3 जुलाई, 2017 को सगाई कर ली. हालांकि, सितंबर 2018 में इस जोड़े ने कॉम्पॅटिबिलिटी के मुद्दों का हवाला देते हुए आपसी सहमति से अपनी सगाई तोड़ दी.


कोई नहीं हिला पाया, आज भी दुनिया की सबसे पॉपुलर लैंगुएज बनी है ये भाषा


UGC ने यूजी-पीजी कोर्सेज के लिए 7 बड़े बदलावों की घोषणा, ये रही पूरी की पूरी लिस्ट