Quiz: आखिर फांसी के पहले जल्लाद कैदी के कान में क्या बोलता है?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर फिश लिवर ऑयल (Fish Liver Oil) में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब 1 - बता दें कि फिश लिवर ऑयल में विटामिन ए (Vitamin A) और विटामिन डी (Vitamin D) पाया जाता है.
सवाल 2 - भारत का कौन सा राज्य रूर ऑफ इंडिया (Ruhr of India) के नाम से जाना जाता है?
जवाब 2 - दरअसल, पश्चिम बंगाल को रूर ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है.
सवाल 3 - दुनिया में वो कौन सा देश है, जहां सबसे बड़ा रोड नेटवर्क है?
जवाब 3 - दरअसल, अमेरिका वो देश है, जहां का रोड नेटवर्क सबसे बड़ा है. यहां 68 लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है.
सवाल 4 - आखिर दुनिया का सबसे ऊंचा मोटर दर्रा कौन सा है?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे ऊंचा मोटर दर्रा उनलिंगला पास है, जो 19300 फीट की ऊंचाई पर है.
सवाल 5 - बताएं आखिर 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारत के उपकप्तान कौन थे?
जवाब 5 - दरअसल, 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारत के उपकप्तान मोहिंदर अमरनाथ थे.
सवाल 6 - आखिर फांसी के पहले जल्लाद कैदी के कान में क्या बोलता है?
जवाब 6 - दरअसल, फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है -"हिंदुओं को राम-राम और मुसलमानों को सलाम, मै अपने फर्ज के आगे मजबूर हूं. मैं आपके सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की कामना करता हूं."