Quiz: वो कौन सा नाम है, जो एक नदी, फूल, फिल्म और हीरोइन का भी है?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर अनेर, पंजारा और वाघुर (Aner, Panzara and Waghur) किस नदी की सहायक नदियां हैं?
जवाब 1 - दरअसल, अनेर, पंजारा और वाघुर तापी नदी (Tapi River) की सहायक नदियां हैं.
सवाल 2 - बताएं आखिर गंगा नदी की कुल लंबाई कितने किलोमीटर है?
जवाब 2 - बता दें कि गंगा नदी की कुल लंबाई 2525 किलोमीटर है.
सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि गुजरात का सबसे प्रसिद्ध लोक नृत्य (Most Popular Folk Dance of Gujarat) कौन सा है?
जवाब 3 - दरअसल, गुजरात का सबसे प्रसिद्ध लोक नृत्य गरबा (Garba) है.
सवाल 4 - बताएं आखिर बस्तर दशहरा (Bastar Dussehra) भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
जवाब 5 - बता दें कि बस्तर दशहरा भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में मनाया जाता है.
सवाल 5 - वो कौन सा नाम है, जो एक नदी, फूल, फिल्म और हीरोइन का भी है?
जवाब 5 - दरअसल, इस सवाल का जवाब है 'मंदाकिनी'. मंदाकिनी एक नदी, फूल, फिल्म और हिरोइन का भी नाम है.