General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - बताएं खालसा का कॉन्सेप्ट किसने दिया था?
जवाब 1 - दरअसल, खालसा का कॉन्सेप्ट गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) ने दिया था.


सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं  कि आखिर अकबर (Akbar) किस सिख गुरु से प्रभावित था?
जवाब 2 - बता दें कि अकबर किस सिखों के गुरु रामदास जी से काफी प्रभावित था. 


सवाल 3 - बताएं आयरन मैन ऑफ इंडिया (Iron Man of India) के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, आयरन मैन ऑफ इंडिया के नाम से सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) को जाना जाता है.


सवाल 4 - बताएं आखिर संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था?
जवाब 4 - बता दें कि संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे.


सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर जवाहरलाल नेहरू ने अहमदनगर फोर्ट जेल में कौन सी किताब लिखी थी? 
जवाब 5 - दरअसल, जवाहरलाल नेहरू ने अहमदनगर फोर्ट जेल में डिस्कवरी ऑफ इंडिया (Discovery of India) नामक किताब लिखी थी.


सवाल 6 - बताएं भारत का वो कौन सा राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब 6 - दरअसल, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) भारत का वो राज्य है, जिसकी इस समय कोई राजधानी नहीं है. 2 जून 2024 से पहले हैदराबाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की कॉमन कैपिटल थी, लेकिन 2 जून के बाद से हैदराबाद अब केवल तेलंगाना की राजधानी हो गई है और इस समय आंध्र प्रदेश की कोई राजधानी नहीं है. हालांकि, आंध्र प्रदेश के दो शहर अमरावती और विशाखापत्तनम में से किसी एक को राजधानी बनाने के लिए अदालत में केस चल रहा है.