REET Application Process: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024-25 परीक्षा के लिए रिजल्ट विंडो खोल दी है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 16 दिसंबर, 2024 को खुल गई है और 15 जनवरी, 2025 को बंद होगी. परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को निर्धारित है और एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 से उपलब्ध होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

REET एक राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए हर साल आयोजित की जाती है. इसके दो लेवल हैं: लेवल 1 उन लोगों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, जबकि लेवल 2 उन लोगों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. जो उम्मीदवार प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों लेवल के लिए उपस्थित होना चाहिए.


REET 2024 आवेदन फॉर्म: भरने के स्टेप
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से REET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.
स्टेप 1 : आधिकारिक BSER वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप 2 : REET 2024-25 आवेदन के लिए लिंक खोजें. स्टेप 3 : पंजीकरण करें और आवेदन पत्र को विस्तार से ध्यानपूर्वक पूरा करें.
स्टेप 4 : जरूरी डॉक्यूमेंट और तस्वीरें अपलोड करें.
स्टेप 5 : आप जिस लेवल के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके आधार पर आवेदन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6 : भविष्य के संदर्भ के लिए अपने भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और सहेजें. ऑप्शनल रूप से, उम्मीदवार REET 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


REET 2024 Application Form Click here


Sarkari Naukri बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, चेक कर लीजिए तारीख समेत जरूरी डिटेल


Year Ender 2024: NEET UG से लेकर SSC MTS तक, इस साल लीक होने वाले पेपर्स की लिस्ट