Rojgar Mela Date: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत अलग अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे तथा इस मौके पर उन्हें संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को अंडरलाइन करता है और यह राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के सार्थक अवसर प्रदान करके युवाओं को सशक्त करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान में कहा गया है कि देश भर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और देशभर से चयनित नवनियुक्त युवा अलग अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किए जाएंगे. इनमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के कुछ अन्य विभाग और मंत्रालय शामिल हैं.


नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिये ट्रेंड भी किया जाएगा. यह प्रशिक्षण आईगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन दिया जाएगा. इस पोर्टल पर 1400 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध हैं, जो युवाओं को प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे.


प्रधानमंत्री रोजगार मेला 2024 के बारे में जरूरी बातें


  • मेले में हिस्सा लेने के लिए पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.

  • चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं.

  • चयनित उम्मीदवारों को मेले के दिन ही नौकरी ऑफर की जाती है.

  • किसी भी तरह की धोखाधड़ी या गलत जानकारी देने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.

  • मेले में हिस्सा लेने के लिए आयु सीमा भी तय होती है.


UP Police constable result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब तक हो सकता है जारी, कहां और कैसे कर पाएंगे चेक


UPSSSC ANM Recruitment 2024: यूपी में 5272 नौकरियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, ये है प्रोसेस और एलिजिबिलिटी