UP RTE Admission 2025-26: यूपी आरटीई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे करना है अप्लाई? ये रहा पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12539633

UP RTE Admission 2025-26: यूपी आरटीई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे करना है अप्लाई? ये रहा पूरा शेड्यूल

rte25.upsdc.gov.in: आरटीई अधिनियम, 2009 के तहत, प्राइवेट स्कूलों की प्री-प्राइमरी क्लास में 25 फीसदी सीटें वंचित समूहों और कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं.

UP RTE Admission 2025-26: यूपी आरटीई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे करना है अप्लाई? ये रहा पूरा शेड्यूल

UP RTE Admission 2025-26: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी आरटीई एडमिशन 2025-26 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रोग्राम वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के पात्र बच्चों को शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में एडमिशन लेने की अनुमति देता है. पैरेंट्स रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पहुंच सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट: rte25.upsdc.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.

एप्लीकेशन एंड सिलेक्शन शेड्यूल

प्रवेश प्रक्रिया चार फेज में होगी, जिसमें पहले फेज के लिए 19 दिसंबर, 2024 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. डिटेल शेड्यूल यहां देखें.

यूपी आरटीई स्कीम के तहत एडमिश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए क्लास आगामी सेशन के एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होंगी.

UP RTE Admission 2025-26 detailed schedule is as follows

Round Application Window Verification at District Level Lottery Date Merit List Release Date
Round 1 Until December 19, 2024 December 20 to 23, 2024 December 24, 2024 December 27, 2024
Round 2 January 1 to 19, 2025 January 20 to 23, 2025 January 24, 2025 January 27, 2025
Round 3 February 1 to 19, 2025 February 20 to 23, 2025 February 24, 2025 February 27, 2025
Round 4 March 1 to 19, 2025 March 20 to 23, 2025 March 24, 2025 March 27, 2025

यूपी आरटीई प्रवेश 2025-26 के लिए पात्रता

आरटीई अधिनियम, 2009 के तहत, प्राइवेट स्कूलों की प्री-प्राइमरी क्लास में 25 फीसदी सीटें वंचित समूहों और कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं. इन मानदंडों को पूरा करने वाले परिवारों को स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

यूपी आरटीई प्रवेश 2025-26 के लिए आवेदन कैसे करें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: rte25.upsdc.gov.in

स्टेप 2: डिटेल शेड्यूल और निर्देश डाउनलोड करें और पढ़ें.

स्टेप 3: लॉगिन टैब खोलें और जिला, क्षेत्र, नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, कक्षा, कैटेगरी और प्रमाण पत्र संख्या जैसे डिटेल दर्ज करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करें.

स्टेप 4: तय फॉर्मेट और साइज में जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

स्टेप 5: स्क्रीन पर प्रदर्शित 5 अंकों का कोड दर्ज करें और जानकारी की समीक्षा करें.

स्टेप 6: प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें.

चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां है

"जब रिजल्ट आया तो सब रोने लगे, भाई की चिंता थी, वह भी अब दूर हो गई"

कौन है ये जीनियस लड़का, जिसका दिमाग अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी तेज?

Trending news