SSC CGL Tire 2 Exam Schedule: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL टियर 2 परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित कर दी हैं. टियर 1 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे. SSC CGL टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी नौ क्षेत्रों के लिए एप्लिकेशन स्टेट्स जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. इसके बाद, SSC SSC CGL टियर 2 एडमिट कार्ड जारी करेगा, जो आमतौर पर एग्जाम डेट से लगभग चार दिन पहले उपलब्ध कराया जाता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड जारी होते ही डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कड़ी नज़र रखें.


SSC CGL टियर 1 का रिजल्ट 5 दिसंबर, 2024 को घोषित किया गया था. 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक आयोजित इस परीक्षा का उद्देश्य अलग अलग ग्रुप बी और सी पदों पर 18236 वैकेंसी को भरना था. SSC CGL भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 36,73,453 उम्मीदवारों में से 1,86,509 उम्मीदवारों ने टियर 2 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक क्वालिफाई किया था.  उनमें से 18,436 उम्मीदवार जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) पद के लिए, 2,833 स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II पद के लिए और 1,65,240 अन्य ग्रुप बी और सी पदों के लिए क्वालिफाई किए थे. वे सभी उम्मीदवार जो क्वालिफाई हो चुके हैं, वे SSC CGL टियर 2 परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं.


UPSC AIR 1 टॉपर आईएएस श्रुति शर्मा इन दिनों कहां हैं? जानिए उनकी करंट पोस्टिंग


एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम डेट
कर्मचारी चयन आयोग 18 से 20 जनवरी, 2025 तक अलग अलग ग्रुप बी और सी पदों पर 18236 वैकेंसी को भरने के लिए SSC CGL टियर 2 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. टियर 1 में SSC CGL कट ऑफ मार्क्स से ऊपर मार्क्स प्राप्त करने वाले उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. SSC CGL टियर 2 परीक्षा में दो पेपर होते हैं: पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 सभी पदों के लिए जरूरी है, जबकि पेपर 2 मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिस्टिक एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए है.


ISRO के नए चेयरमैन डॉ. वी नारायणन कौन हैं, कहां से और कितनी की है पढ़ाई?