90 प्रतिशत से ज्यादा पाने वाले बच्चों का CBSE स्कूलों में सीधे होगा एडमिशन, 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने 13 मई 2024 को अपनी बोर्ड क्लासेस 10 और 12 के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट जारी होते ही स्कूलों ने 11वीं के लिए नामांकम प्रक्रिया की भी शुरुआत आज से कर दी है.
CBSE Class 11 Admission 2024-25: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे बीते सोमवार, 13 मई को जारी कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद अब बोर्ड ने एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी. आज से स्टूडेंट्स 11वीं के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं. सीबीएसई स्कूलों ने 90 प्रतिशत मार्कस हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं में डायरेक्ट एडमिशन देने का ऐलान किया है. इसके लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन कर सकते हैं.
नॉमिनेशन के लिए दो दिन का समय
10वीं के नतीजे घोषित होने के बाद अब 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जिसके लिए स्कूलों ने वेबसाइट के माध्यम से जानकारी देनी शुरू कर दी है. सेंट माइकल हाई स्कूल. नॉट्रेडम एकेडमी, लोएला हाई स्कूलों में 11वीं में नॉमिनेशन के लिए केवल दो दिन 14 और 15 मई का समय मिलेगा. वहीं. डीएवी बीएसईबी में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी, जो एक सप्ताह तक चलेगी.
सेंट माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर किस्टू ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से कम नंबर हासिल किए हैं, वे आर्टस स्ट्रीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे. वहीं, डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य अविनाश चंद्र ने बताया कि 90 फीसदी से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए साइंस स्ट्रीम में एडमिशन पाना मुश्किल होगा.
10वीं में 90 फीसदी से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड 11वीं में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. इस टेस्ट में अच्छा स्कोर करने वाले छात्रों को ही एडमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा यही रूल स्कूल के अपने छात्रों पर भी लागू होगा. प्रवेश परीक्षा का आयोजन और प्रक्रिया मई में क्लोज कर ली जाएगी, क्योंकि जून के पहले हफ्ते से 11वीं की क्लासेस लगनी शुरू हो जाएंगी.