Common Admission Test 2024: कैट 24 नवंबर को भारत के अलग अलग शहरों में किया जाएगा. कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा.
Trending Photos
CAT 2024 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर होस्ट किए जाएंगे.
CAT 2024 का आयोजन 24 नवंबर को भारत के अलग अलग शहरों में किया जाएगा. यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) और भारत के अन्य टॉप बिजनेस स्कूलों में पोस्टग्रेजुएशन, फेलोशिप और डॉक्टरेट लेवल के बिजनेस प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
IIM CAT 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर, 'CAT 2024 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
स्टेप 4. अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
स्टेप 5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें
स्टेप 6. भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें.
CAT परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल होंगे: डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. 2024 CAT क्वेश्चन पेपर में दो तरह के सवाल होंगे: मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA) क्वेश्चन, जिनका कुल स्कोर 198 नंबर होगा.
21 आईआईएम और 1,000 से ज़्यादा अन्य एमबीए संस्थान हैं जो CAT स्कोर स्वीकार करते हैं. नॉन-आईआईएम बी-स्कूलों में एफएमएस दिल्ली, एसजेएमएसओएम आईआईटी मुंबई, एमडीआई गुड़गांव, डीओएमएस आईआईटी दिल्ली और एसपीजेआईएमआर मुंबई शामिल हैं.
पिछले साल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2.88 लाख वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए थे. 2023 में एमबीए प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रेशन में शानदार बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें 2022 की तुलना में CAT रजिस्ट्रेशन में 30 प्रतिशत, SNAP में 25 फीसदी और MAT में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
बैंक में निकली हैं बंपर भर्ती, आयु सीमा 50 साल तक; ये रही बाकी डिटेल
SSC GD 2025: एसएससी जीडी का फार्म भरने में हो गई थी गलती, तो आपके लिए है गोल्डन चांस, उठा लो फायदा