High Paying Jobs Without Degree: आज के दौर में, जहां अधिकतर नौकरियों के लिए उच्च शिक्षा और डिग्री की जरूरत होती है, वहीं कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं जिनके लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि सिर्फ हुनर, समर्पण और सही एक्सपीरियंस ही काफी होता है. ऐसे रोजगार खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं, जो पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं या जिनके पास स्पेशल एजुकेशनल सर्टिफिकेट नहीं है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही नौकरियों के बारे में, जिनमें लाखों की सैलरी मिलती है और कोई विशेष डिग्री की जरूरत भी नहीं होती.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है. इसमें सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), कंटेंट मार्केटिंग आदि शामिल हैं. इसमें नौकरी पाने के लिए डिग्री की जरूरत नहीं होती, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की अच्छी समझ, कम्युनिकेशन स्किल्स और कुछ क्रिएटिविटी जरूरी होती है. अनुभव और स्किल्स के आधार पर इस क्षेत्र में शुरुआती सैलरी 3 से 4 लाख सालाना हो सकती है, जो अनुभव के साथ 10-12 लाख सालाना तक भी पहुंच सकती है.


2. ग्राफिक डिजाइनर
आजकल ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए केवल कला में रुचि और डिजाइन सॉफ्टवेयर जैसे Adobe Photoshop, Illustrator आदि की समझ होनी चाहिए. इस क्षेत्र में कई फ्रीलांस और फुल-टाइम जॉब अवसर हैं. शुरुआत में सैलरी 3 से 5 लाख सालाना होती है, लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ यह 15 लाख तक भी पहुंच सकती है.


3. फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग
अगर आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है तो फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें आपको राइटिंग स्किल, रिसर्च और विभिन्न विषयों की जानकारी चाहिए होती है. फ्रीलांस राइटर के रूप में आप पर प्रोजेक्ट या पर आर्टिकल चार्ज कर सकते हैं. अनुभवी राइटर्स 6-7 लाख रुपये सालाना से अधिक भी कमा सकते हैं.


4. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
अगर आपके पास फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का हुनर है, तो यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है. कई फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स एक प्रोजेक्ट के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं. यह फील्ड पूरी तरह से स्किल बेस्ड है और यहां सीखने व अनुभव के साथ इनकम बढ़ती है.


5. वेब डेवलपमेंट
वेब डेवलपमेंट में फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट शामिल है. इसके लिए HTML, CSS, JavaScript जैसी तकनीकों का ज्ञान होना जरूरी है. कई वेब डेवलपर्स बिना डिग्री के इस फील्ड में अच्छा पैसा कमा रहे हैं. शुरुआती वेब डेवलपर्स 4 से 6 लाख सालाना कमा सकते हैं और अनुभव बढ़ने पर सैलरी 15-20 लाख तक पहुंच सकती है.