Trending Photos
Share Market closing : शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट अब निवेशकों का धड़कने बढ़ा रही है. बीते डेढ़ महीनों में सेंसक्स 8000 अंक तक गिर गया है. गुरुवार को सेंसेक्स हरे निशान के साथ खुला,लेकिन बाद में गिरावट के साथ बंद हुआ. 14 नवंबर को सेंसेक्स 110.64 अंक टूटकर 77,580.31 अंक पर और निफ्टी 26.35 अंक के नुकसान से 23,532.70 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में गिरावट का दौर
सकारात्मक रुझान के दम पर शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला, लेकिन बाजार अपनी इस तेजी को बरकारर रखने में कामियाब नहीं रह सका. बाजार में आज कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप, स्मॉल कैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हनुए, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ. एणएससीजी , पीएसई, फार्मा शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. एफएमसीजी, पावर, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3-1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
आज के टॉप शेयर्स
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, मारुति और एम एंड एम टॉप, BPCL, टाटा कंज्यूमर, श्रीराम फाइनेंस, ब्रिटानिया, निफ्टी के टॉप लूजर्स बने. वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों और डॉलर की मजबूती के चलते बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाजार में करेक्शन का दौर खत्म होगा और एक बार फिर से तेजी लौटेगी.
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों की बात करें तो सोल और टोक्यो के बाजार को छोड़कर जकार्ता, शंघाई, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13 नवंबर को 2,502 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 6,145 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी.