Top National Law Schools: ये हैं भारत के टॉप 7 नेशनल लॉ स्कूल, आपको कौन से वाले में लेना है एडमिशन?
National University of Juridical Sciences: लॉ की पढ़ाई के लिए आपने भी एग्जाम दिया था तो आप यहां बताए गए कॉलेजों की लिस्ट पर एक नजर डाल सकते हैं.
National Law School of India University: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को खत्म हुई. परीक्षा एक ही शिफ्ट में हुई, जो दोपहर 2 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक हुई. लॉ के इच्छुक छात्र, उम्मीदवार अब रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जो आमतौर पर परीक्षा के 10 दिनों के भीतर जारी किए जाते हैं. पिछले साल के ट्रेंड्स के मुताबिक, रिजल्ट एक मेरिट लिस्ट के रूप में अपेक्षित हैं, जिसमें उम्मीदवार की ऑल इंडिया रैंक और प्रतिशत शामिल हैं.
NLSIU बेंगलुरु
कर्नाटक के बेंगलुरु के नागरभवी में स्थित, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) को अक्सर भारत में टॉप रैंक वाले लॉ स्कूल के रूप में माना जाता है. यह ग्रेजुएट लेवल पर बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम, मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी (एमपीपी) जैसे पोस्ट ग्रेजुएट ऑप्शन और कानून और अंतःविषय अध्ययन में डॉक्टरेट कार्यक्रमों समेत कई प्रोग्राम प्रदान करता है. NLSIU अपने हार्ड एकेडमिक सिलेबस, एक्सपीरिएंस्ड फैकल्टी और प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है.
NALSAR हैदराबाद
तेलंगाना के हैदराबाद के शमीरपेट में स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR) कानूनी शिक्षा के लिए एक और प्रमुख संस्थान है. NALSAR BA LLB (ऑनर्स) और LLM सहित अलग अलग तरह के कोर्स प्रदान करता है. विश्वविद्यालय कानून और प्रबंधन दोनों में MBA, BBA+MBA और PhD जैसे अनूठे इंटर डिसिप्लिनरी प्रोग्राम भी प्रदान करता है.
WBNUJS कोलकाता
कोलकाता के साल्ट लेक सिटी में स्थित वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (WBNUJS) अपने एकेडमिक फ्लैक्सिबिलिटी और व्यापक प्रोग्राम के लिए जाना जाता है. ग्रेजुएट लेवल पर, छात्र BA LLB (ऑनर्स) या BSc LLB (ऑनर्स) कर सकते हैं.
एनएलयू जोधपुर
राजस्थान के ऐतिहासिक शहर जोधपुर में स्थित, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू जोधपुर) ट्रेडिशनल लॉ एजुकेशन को मॉडर्न इनोवेशन के साथ जोड़ती है. संस्थान अंडर ग्रेजुएट लेवल पर बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) प्रदान करता है, जबकि पोस्टग्रेजुएशन में कॉर्पोरेट लॉ, आईपीआर और टेक्नोलॉजी लॉ में विशेष एलएलएम प्रोग्राम, साथ ही एमबीए और पीएचडी ऑप्शन भी शामिल हैं.
जीएनएलयू गांधीनगर
गुजरात के गांधीनगर में स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) अपने डाइवर्स एकेडमिक प्रोग्राम के लिए जानी जाती है. यूजी स्टूडेंट्स बीए, बीकॉम, बीबीए, बीएससी और बीएसडब्ल्यू एलएलबी (ऑनर्स) समेत पांच इंटीग्रेटेज एलएलबी कोर्सेज में से चुन सकते हैं.पोस्ट ग्रेजुएशन में LLM, MBA, और PhD ऑफर करता है. भारत की फाइनेंशियल कैपिटल से विश्वविद्यालय की निकटता इसके आकर्षण को बढ़ाती है, जिससे स्टूडेंट्स को टॉप लॉ और कॉर्पोरेट फर्मों के बारे में जानकारी मिलती है.
आरएमएलएनएलयू लखनऊ
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरएमएलएनएलयू), लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित है, जो नीति और सामाजिक प्रभाव पर फोकस करने के साथ कानूनी शिक्षा प्रदान करने वाला एक प्रमुख संस्थान है. इसके कोर्सेज में यूजी लेवल पर बीए एलएलबी (ऑनर्स) के साथ-साथ एलएलएम, पीएचडी और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं.
पेपर से 2 महीने पहले मां की मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर
UP RTE एडमिशन 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे करना है अप्लाई? ये रहा पूरा शेड्यूल