General Knowledge Quiz: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) का ज्ञान होना बहुत जरूरी हो गया है. एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर इन्हीं से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब देना ही परीक्षा में सफलता की कुंजी बनता है. इसको देखते हुए, हम आपके लिए कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनके बारे में हो सकता है कि आपने पहले कभी ना सुना हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह के सवालों की प्रैक्टिस करके आप अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं. हमने इन सभी सवालों के उत्तर भी नीचे दिए हैं ताकि आप इन्हें याद कर सकें और अपनी तैयारी के दौरान कहीं नोट भी कर सकेंय हमारी सलाह है कि इन सवालों को ध्यान से पढ़ें और खुद को जांचें कि आप कितने उत्तर सही दे पाते हैं. इन जानकारियों को याद रखना आपके लिए भविष्य में कई प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित हो सकता है, इसलिए इन्हें गंभीरता से लेकर अपनी तैयारी में शामिल करें.


सवाल 1 - बताएं सूरज में सबसे ज्यादा कौन सी गैस पाई जाती है?
जवाब 1 - दरअसल, सूरज में सबसे ज्यादा हाइड्रोजन (Hydrogen) गैस पाई जाती है.


सवाल 2 - बताएं आखिर जिम्नास्टिक (Gymnastic) में कितने खिलाड़ी होते हैं?
जवाब 2 - दरअसल, जिम्नास्टिक में 11 खिलाड़ी होते हैं.


सवाल 3 - आखिर पपीते के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
जवाब 3 - दरअसल, पपीते के साथ नींबू खाने से आदमी मर सकता है. नींबू और पपीते का साथ में सेवन करने से एनीमिया और हीमोग्लोबिन के लेवल में असंतुलन की समस्या हो सकती है. इसलिए ये सलाह दी जाती है कि पपीते के साथ नींबू ना खाएं.   


सवाल 4 - बताएं दिल्ली सल्तनत का अंतिम सम्राट कौन था?
जवाब 4 - दरअसल, दिल्ली सल्तनत का अंतिम सम्राट इब्राहिम लोदी (Ibrahim Lodhi) था.


सवाल 5 - आखिर भारत के तिरंगे झंडे का डिजाइन किसने तैयार किया था?
जवाब 5 - दरअसल, भारत के तिरंगे झंडे का डिजाइन पिंगली वेंकैया (Pingali Venkaiah) ने 1921 में तैयार किया था.


सवाल 6 - आखिर वो कौन सी मछली है, जो पानी में तैरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती भी है?
जवाब 6 - दरअसल, 'गरनाई मछली' ही वो मछली है, जो पानी में तैरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती भी है.