UGC NET Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 21 मई, 2024 को यूजीसी नेट ऑनलाइन करेक्शन विंडो के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. जिन कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट एप्लिकेशन फॉर्म 2024 भरते समय हुई किसी भी गलती को सुधारने की जरूरत है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. करेक्शन करने की आखिरी तारीख 23 मई, 2024 है. तय तारीख के बाद किसी भी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट एप्लिकेशन करेक्शन विंडो के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से फीस का भुगतान करना जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूजीसी नेट एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 21 मई से 23 मई तक खुली रहेगी. यह डिटेल सुधारने का आखिरी मौका है, इसलिए कैंडिडेट्स को बहुत सावधानी से करेक्शन करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सुधार की कोई और संभावना नहीं होगी. किसी भी परिस्थिति में इसके बाद करेक्शन नहीं किया जा सकेगा. यूजीसी नेट जून 2024 एप्लिकेशन करेक्शन का डायरेक्ट लिंक ये https://ugcnet.ntaonline.in/ है. 


UGC NET Application Form Correction 2024


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद यूजीसी नेट एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन प्रक्रिया शुरू करती है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन लिंक आज 21 मई को जारी किया गया है. कैंडिडेट्स अपने आवेदन खारिज होने से बचने के लिए 23 मई तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. 


UGC NET Application Form 2024 Correction Link


यूजीसी नेट फॉर्म करेक्शन के लिए लिंक यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है. हमने आपकी सुविधा के लिए सीधे यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म करेक्शन लिंक https://ugcnet.ntaonline.in/ यहां दिया गया है.