ugcnet.nta.ac.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि उसने शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एसपी-41, रीको औद्योगिक क्षेत्र, कूकस, राष्ट्रीय राजमार्ग 11 सी, कूकस, जयपुर, राजस्थान में 27 अगस्त, 2024 के लिए निर्धारित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2024 (पुनर्निर्धारित) परीक्षा रद्द कर दी है. पुनर्निर्धारित यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा अब 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रद्दीकरण का कारण


आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NTA ने परीक्षा प्रक्रिया के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ियों के कारण शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एसपी-41, रीको इंडस्ट्रियल एरिया में परीक्षा रद्द कर दी है.
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एसपी-41, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, कुकस, नेशनल हाईवे 11सी, कुकस, जयपुर, राजस्थान, भारत, 302028 में परीक्षा प्रक्रिया के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों के कारण, यूजीसी - नेट जून 2024 (पुनर्निर्धारित) की 27.08.2024 (शिफ्ट- I) को सीबीटी मोड में निर्धारित परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी.'


उम्मीदवार पूरा नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंकपर क्लिक कर सकते हैं.


ITBP Constable Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, इन्हें नहीं देनी कोई आवेदन फीस


NTA ने उपर्युक्त केंद्र को आवंटित सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है. परीक्षा की तारीख, समय और स्थान की घोषणा जल्द ही आधिकारिक UGC NET वेबसाइट पर की जाएगी. मूल रूप से 18 जून को आयोजित UGC NET जून 2024 परीक्षा, परीक्षा की अखंडता में समझौता होने के कारण 19 जून 2024 को रद्द कर दी गई थी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे शंकरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, Sp-41, RIICO औद्योगिक क्षेत्र केंद्र के लिए नई परीक्षा तारीख के अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक UGC NET वेबसाइट देखें.


10 Daily Habits: 10 डेली हैबिट जो आपको बनाती हैं एक स्मार्ट स्टूडेंट