UP Police: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की फाइनल आंसर-की जारी, 23 सवाल रद्द तो 16 के बदले जवाब, जानें रिजल्ट पर अपडेट
UP Police Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हो गई है. इसमें ऑब्जेक्शन के बाद कई सवाल कैंसिल किए गए हैं. इतना ही नहीं कई सवालों के आंसर भी बदले गए हैं. जानिए रिजल्ट को लेकर क्या अपडेट है...
UP Police Constable Recruitment Exam Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. कैंडिडेट्स UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और आंसर-शीट क्रमांक के जरिए लॉगइन करना होगा. वहीं, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ही अपने नतीजे भी चेक कर सकेंगे.
इस तारीख तक उपलब्ध रहेगी आंसर-की
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर-की 9 नवंबर तक वेबसाइट पर अवेलेबल रहेगी. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी फाइनल आंसर-की में कुल 70 प्रश्नों पर उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन सही पाए गए. इसके बाद 25 सवाल रद्द किए गए हैं और 29 सवालों के दो ऑप्शन सही हैं. इसका मतलब यह हुआ कि जिन कैंडिडेट्स ने दोनों विकल्प में से किसी पर भी टिक किया है, उन्हें सही जवाब के नंबर दिए जाएंगे. फाइनल आंसर-की में 16 प्रश्नों के जवाब भी बदले गए है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आांसर-की चेक करने का लिंक
ये है रिजल्ट पर अपडेट
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब कैंडिडेट्स को बड़ी बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार है. हालांकि, उन्हें रिजल्ट के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. दरअसल, नवंबर के तीसरे हफ्ते में परीक्षा परिणाम जारी होने की उम्मीद जताई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दो फेज में किया गया था. परीक्षा 23 से 25 अगस्त तक और फिर 30 और 31 अगस्त को हुई थी, जिसमें करीब 48 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.