JEECUP Counselling 2024 Link: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने अपनी आधिकारिक साइट jeecup.admissions.nic.in पर उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक (UPJEE) के 6वें राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति के लिए 9 से 11 सितंबर, 2024 तक ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. आवेदकों को इस समयावधि के दौरान जिला सहायता केंद्रों पर अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी कराना होगा. 


JEECUP राउंड 6 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024: चेक करने के स्टेप


  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जेईईसीयूपी राउंड 6 सीट आवंटन परिणाम 2024 की जांच करने के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर, "JEECUP काउंसलिंग 2024 के लिए राउंड 6 सीट आवंटन परिणाम" ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, आवेदन संख्या, पासवर्ड आदि जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • UPJEE के लिए JEECUP राउंड 6 प्रोविजनल रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

  • JEECUP परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे अपने कंप्यूटर पर सेव करके रखें या इसका प्रिंट ले लें.

  • ऑप्शनल रूप से, उम्मीदवार JEECUP राउंड 6 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://admissions.nic.in/jeecup/Applicant/Root/Home.aspx?enc=Nm7QwHILXclJQSv2YVS+7qMYkJFqElfnj4WD9Sq/X3lU3FvfMVWyPbBFbdSRv44K है.


पिताजी चला रहे थे DTC बस, फोन बजा और आवाज आई- पापा मैं IAS बन गई; फिर मिला ये जवाब


जेईईसीयूपी उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हर साल यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. ​ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवार जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


IPS Success Story: देश में सबसे कम उम्र में बने थे IPS अफसर, बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं 'स्वैग'