Union Public Service Commission (UPSC): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज सिविल सेवा 2023 के लिए कट-ऑफ जारी कर दी है. जारी जानकारी के मुताबिक, जनरल कैटेगरी के लिए सीएस (फाइनल) कट ऑफ 953 है. ईडब्ल्यूएस कैटेगीर के लिए कट-ऑफ 923, ओबीसी के लिए 919, एससी के लिए 890, एसटी के लिए 891, पीडब्ल्यूबीडी-1 के लिए 894, पीडब्ल्यूबीडी-2 के लिए 930, पीडब्ल्यूबीडी-3 के लिए 756 और पीडब्ल्यूबीडी-5 कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 589 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनरल कैटेगरी के लिए सीएस (प्रारंभिक) के लिए कट-ऑफ इस बार 75.41 है, जो 2022 में 88.22 और 2021 में 87.54 से कम है. पिछले ट्रेंड्स के मुताबिक, यह पिछले पांच साल में सबसे कम कट-ऑफ थी. 


ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 68.02, ओबीसी के लिए 74.75, एससी के लिए 59.25, एसटी के लिए 47.82, पीडब्ल्यूबीडी-1 के लिए 40.40, पीडब्ल्यूबीडी-2 के लिए 47.13, पीडब्ल्यूबीडी-3 के लिए 40.40 और पीडब्ल्यूबीडी-5 कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 33.68 है.


यूपीएससी मेंस एग्जाम के लिए जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 741 है, जो पिछले साल के 748 और 2021 में 745 से कम है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए कट ऑफ 706, ओबीसी के लिए 712, एससी के लिए 694, एसटी के लिए 692, 673 PwBD-1, PwBD-2 के लिए 718, PwBD-3 के लिए 396 और PwBD-5 के लिए 445 है.


कट-ऑफ नंबर केवल जीएस पेपर- I पर बेस्ड हैं. जीएस पेपर- II सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के नियम -15 के अनुसार न्यूनतम 33 फीसदी नंबरों की जरूरत के साथ क्वालिफाईंग नेचर की है. सात कंपटीटिव पेपर्स, मतलब निबंध, जीएस-I, जीएस-II, जीएस-III, जीएस-IV, वैकल्पिक-I और वैकल्पिक-II में से प्रत्येक में कम से कम 10 फीसदी नंबर जरूरी हैं.


यह भी पढ़ें: कौन हैं UPSC 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव? कहां से और कितनी की है पढ़ाई?


ऐसे मामलों में जहां दो या दो से ज्यादा कैंडिडेट्स ने सीएसई परीक्षा, 2023 में बराबर नंबर प्राप्त किए हैं, आयोग द्वारा तय सिद्धांतों के मुताबिक हल किया गया है:


कंपलसरी पेपर्स और पर्सनल टेस्ट में कंबाइंड रैंक से ज्यादा नंबर पाने वाले कैंडिडे्टस को हायर रैंक दिया जाता है.
यदि (i) में दिए नंबर समान हैं, तो जो उम्मीदवार उम्र में सीनियर है, उसे हायर रैंक दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: "ऑल इंडिया टॉपर होने का अहसास अभी तक नहीं हुआ है" टॉप 70 में रैंक के लिए कर रहा था प्रार्थना