UPSC Civil Services: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अनुरोध पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (सीएसई मेन्स) 2023 के लिए रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. सिविल सेवा परीक्षा के आधार पर बची हुई वैकेंसी को भरने के लिए कुल 120 कैंडिडेट्स की सिफारिश की गई है, जिनमें जनरल कैटेगरी से 88, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से 5, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 23, अनुसूचित जाति (एससी) से 3 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) से 1 उम्मीदवार शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग ने कहा है कि 30 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) अनुशंसित उम्मीदवारों से सीधे कॉन्टेक्ट करेगा.


यूपीएससी सीएसई 2023 के रिजल्ट 16 अप्रैल, 2024 को घोषित किए गए थे. उस समय, आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), और अलग अलग अन्य केंद्रीय सेवाओं और ग्रुप ए और ग्रुप बी वैकेंसी पर नियुक्तियों के लिए 1,016 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी. यह परीक्षा कुल 1,143 वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित की गई थी.


Direct link to check UPSC CSE Mains 2024 Reserve List


यूपीएससी सीएसई 2023: आरक्षित सूची


  1. एमडी नायब अंजुम

  2. जयन्त गर्ग

  3. राज वर्धन सिंह

  4. सुरभि जैन

  5. हिमांशु

  6. हिमांशु गुप्ता

  7. पाटिल लोकेश मनोहर

  8. स्नेहा

  9. देबास्मिता बाल

  10. अलीशा मेहरोत्रा

  11. अर्चिता मित्तल

  12. आदित्य केशरी

  13. पवन पांडे

  14. ओली एज़िलान

  15. दीपिंदर प्रीत सिंह

  16. आदेश शर्मा

  17. ठाकर विसर्ग विजयभाई

  18. निकिता सिंह

  19. संजीव कुमार

  20. तमन्ना दुआ

  21. भूमि श्रीवास्तव

  22. बावने सर्वेश अनिल

  23. नितिषा ठाकवानी

  24. राघव तनेजा

  25. सिभम सेनगुप्ता

  26. अंशू कुमारी

  27. अंजलि प्रकाश

  28. वेदांत सिंह

  29. पटवर्धन जूली राजेंद्र

  30. अभय दीप सिंह


UPSC का क्रेज, मिस इंडिया फाइनलिस्ट ने छोड़ी मॉडलिंग, फिर पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम


UP के 6 जिलों में 'स्पेशल एजुकेशन जोन' बनेंगे, नर्सरी से लेकर यूनिवर्सिटी तक की एक ही जगह होगी पढ़ाई