UPSC NDA, CDS I Exam 2025: जल्दी भर दें एनडीए-एनए और सीडीएस परीक्षा के फॉर्म, 31 दिसंबर है आखिरी तारीख
UPSC Defence Exam: अगर आप एनडीए, एनए और सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो फटाफट अप्लाई कर दें. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने जा रही हैं. एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट करें...
UPSC NDA CDS I Exam 2025: अगर आप देश की रक्षा सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), नेवल एकेडमी (NA) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) I 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्लोज होने की लास्ट डेट करीब है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
कब हुई थी प्रक्रिया शुरू?
UPSC ने NDA, NA और CDS I 2025 परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी किया था. नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. वहीं, अब आखिरी तारीख नजदीक है और आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो जाएगी.
करेक्शन विंडो का मिलेगा मौका
यदि आपने आवेदन कर दिया है लेकिन उसमें कोई गलती हो गई है, तो UPSC आपको करेक्शन का मौका भी देगा. करेक्शन विंडो 1 जनवरी से 7 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी. उम्मीदवार इस अवधि के दौरान अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में बदलाव की परमिशन नहीं होगी.
कब होगी परीक्षा?
NDA, NA I और CDS I 2025 परीक्षाओं का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क और प्रक्रिया
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
महिला, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर UPSC NDA, NA और CDS I 2025 परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
नए पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई जानकारी भरें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.