उत्‍तराखंड निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, दो बड़े नेताओं ने चुनावी राह में छोड़ा 'हाथ'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2587342

उत्‍तराखंड निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, दो बड़े नेताओं ने चुनावी राह में छोड़ा 'हाथ'

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्‍तराखंड निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के दो नेताओं ने अपने पदों से इस्‍तीफा दे दिया है. चुनाव से पहले दोनों नेताओं के इस्‍तीफे से कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है. 

Uttarakhand Nikay Chunav

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्‍तराखंड निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो बड़े नेता बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी और बिट्टू ने अपने पदों से इस्‍तीफा दे दिया है. दोनों नेता आज बीजेपी में शामिल होंगे. उत्‍तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष पार्टी ज्‍वॉइन कराएंगे. दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है. 

सभी पदों से दिया इस्‍तीफा 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के को लिखे पत्र में मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अपने जीवन के 48 साल तक उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी की सेवा की, लेकिन इतने लंबे वर्षों तक पार्टी की सेवा करने के बाद बहुत क्षुब्ध हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझे वर्तमान में प्रदत्त पदों सदस्य एआईसीसी, सदस्य समन्वय समिति कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन उत्तराखंड कांग्रेस के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. 

पत्‍नी पिथौरागढ़ से कर रही थीं दावेदारी 
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश उपाध्‍यक्ष मथुरा दत्त जोशी निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे. वह नगर निगम पिथौरागढ़ में महापौर पद के लिए अपनी पत्‍नी को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाना चाह रहे थे. उनकी पत्‍नी रुक्‍मणी जोशी ने भी दावेदारी की थी. हालांकि, कांग्रेस ने उन्‍हें टिकट नहीं दिया. उनकी जगह अंजू लुंठी को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके बाद वह खुले मंच पर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. बता दें कि उत्‍तराखंड निकाय चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी करने की जिम्‍मेदारी मथुरा दत्‍त जोशी के हाथों में होती थी. 

23 जनवरी को होना है मतदान 
बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू हो गए हैं. 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा. 25 जनवरी को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे. चुनाव-प्रचार के लिए उत्‍तराखंड में 20 दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी उम्‍मीदवारों ने चुनाव प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बिना लड़े ही बीजेपी जीत गई ये दो सीट

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस-बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे बागी, उत्तराखंड निकाय चुनाव में सैकड़ों नेताओं ने बगावत का झंडा बुलंद किया

 

Trending news