UDID Disability Card Download: दिव्यांगता कार्ड के दुरुपयोग की खबरों के बीच, केंद्र ने नए मसौदा नियमों में 40 प्रतिशत से कम दिव्यांगता वाले लोगों के लिए सफेद रंग के खास दिव्यांगता पहचान पत्र का प्रस्ताव दिया है. दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी ​​कार्ड प्राप्त करने की सुविधा बढ़ाने तथा इसे और ज्यादा कठोर बनाने के उद्देश्य से केंद्र ने दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए आवेदन और (कार्ड) जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मसौदा नियम जारी किए हैं. प्रमुख परिवर्तनों में नियम 17 और 18 में संशोधन शामिल हैं, जो दिव्यांगता प्रमाण-पत्र और यूडीआईडी ​​कार्ड के आवेदन और जारी करने से संबंधित हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रस्तावित संशोधनों में दिव्यांगता की गंभीरता के आधार पर तीन तरह के यूडीआईडी ​​कार्ड पेश किए गए हैं: सफेद बैंड कार्ड (40 प्रतिशत से कम दिव्यांगता), पीला बैंड कार्ड (40 प्रतिशत से ज्यादा लेकिन 80 प्रतिशत से कम दिव्यांगता), और नीला बैंड कार्ड (80 प्रतिशत और उससे अधिक दिव्यांगता). 


दिव्यांगता अधिकार कार्यकर्ता डॉ. सतेंद्र सिंह ने कहा कि कलर-कोड वाले कार्ड तो मौजूद हैं, लेकिन पहले 40 प्रतिशत से कम दिव्यांगता के लिए सर्टिफिकेट और कार्ड जारी नहीं किए जाते थे. सिंह ने कहा, "दिव्यांगता के लेवल के आधार पर पीले और नीले रंग के कार्ड तो होते थे, लेकिन 40 प्रतिशत से कम दिव्यांगता को दर्शाने वाले सफेद कार्ड पहले नहीं देखे गए थे."


JEE Advanced टॉपर ने छोड़ा IIT, पढ़ाई के लिए इस इंस्टीट्यूट में लिया एडमिशन


प्रस्तावित संशोधित नियम 17 के तहत, दिव्यांगजन यूडीआईडी ​​पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र या यूडीआईडी ​​कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे आवेदन प्रक्रिया सरल हो जाएगी. आवेदन में पहचान का प्रमाण, हाल ही में ली गई फोटो जो छह महीने से ज्यादा पुरानी न हो, निवास का प्रमाण और आवेदक का आधार नंबर या नामांकन संख्या शामिल होनी चाहिए.


इनपुट: भाषा से


UGC Guidelines: CUET से एडमिशन के बाद खाली सीटों के लिए यूनिवर्सिटी खुद करा सकती हैं एग्जाम