Air Force Deputy Chief: एयर मार्शल एसपी धारकर को वायुसेना मुख्यालय में भारतीय वायुसेना उपप्रमुख बनाया गया है. भारतीय वायुसेना के नए उपप्रमुख, एयर मार्शल एसपी धारकर ने 1985 में फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था. एयर मार्शल धारकर आरआईएमसी, एनडीए, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और यूएस एयर वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक वह वायु सेना की अहम फ्रंटलाइन फाइटर यूनिट की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने डिफेंस स्पेस एजेंसी के पहले महानिदेशक के रूप में भी काम किया है. भारतीय वायुसेना उपप्रमुख (वीसीएएस) के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह ईएसी के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे. वायु सेना उप प्रमुख, एयर मार्शल एसपी धारकर फायटर पायलट रहे हैं. उन्होंने वायु सेना के पूर्व उप प्रमुख एपी सिंह का स्थान लिया है.


एयर चीफ मार्शल एपी सिंह अब भारतीय वायुसेना के प्रमुख बन चुके हैं. नए वायुसेना प्रमुख के कार्यभार संभालने के बाद एसपी धारकर ने अपना नया पदभार संभाला है. एसपी धारकर 3,600 घंटे से ज़्यादा उड़ान भरने वाले एक एक्सपीरिएंस्ड फाइटर पायलट हैं. वे राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और एयर वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. वह एक फ्लाइट इंस्ट्रक्चर, फाइटर स्ट्राइक लीडर और इंस्ट्रूमेंट रेटिंग प्रशिक्षक और परीक्षक हैं. वह वायु सेना परीक्षक भी रहे हैं.


अपने लंबे एवं शानदार करियर के दौरान एयर मार्शल धारकर ने एक फ्रंटलाइन लड़ाकू स्क्वाड्रन और एक लड़ाकू उड़ान प्रशिक्षण प्रतिष्ठान की कमान संभाली है. एयर मार्शल धारकर के पास रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और एयर वारफेयर कॉलेज, सिकंदराबाद में मध्यम और सीनियर लेवल के अधिकारियों के लिए व्यावसायिक सैन्य शिक्षा आयोजित करने का एक्सपीरिएंस भी है.


Prime Minister Internship Scheme: क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम, कितने रुपये महीना मिलेंगे और कौन कर सकता है आवेदन?


उन्होंने वायु सेना मुख्यालय में सहायक वायुसेनाध्यक्ष (प्रशिक्षण) तथा पूर्वी वायु कमान मुख्यालय में वायु रक्षा कमांडर के पद पर काम किया है. वह पिछले दो साल से पूर्वी वायु कमान के प्रमुख थे.


2010 में IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग पर नहीं लिया प्लेसमेंट, अब कर रहे हैं ये काम


इनपुट आईएएनएस से