भारत में है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, लंबाई इतनी कि चलते-चलते हो जाएगा पैरों में दर्द
World Longest Railway Platform: अगर दुनिया में सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म की बात की जाए, तो यह हमारे देश भारत में ही स्थित है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर यह भारत किस शहर के किस स्टेशन पर बना हुआ है? अगर नहीं, तो इसके लिए आप हमारी यह खबर पढ़ें.
Longest Railway Platform in World: भारत के रेलवे नेटवर्क को दुनिया में सबसे बड़े और सबसे जटिल रेल नेटवर्क में गिना जाता है. यही नहीं, हमारे देश के पास दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म भी है. यह अनोखा प्लेटफॉर्म कर्नाटक के 'हुबली जंक्शन' (अब श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन) पर स्थित है. इसकी लंबाई लगभग 1,507 मीटर (1.5 किलोमीटर से अधिक) है, जो इसे यात्रियों और ट्रेन परिचालन के लिए एक अद्वितीय उपलब्धि बनाती है.
क्या है खासियत?
इतने लंबे प्लेटफॉर्म पर चलते समय यात्रियों को वास्तव में यह महसूस हो सकता है कि वे किसी रनवे पर चल रहे हैं. प्लेटफॉर्म को इतने विशाल रूप में डिजाइन करने के पीछे प्रमुख कारण यह है कि एक समय में बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियों को आसानी से संभाला जा सके. यह प्लेटफॉर्म न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर के रेलवे इंजीनियरों के लिए एक प्रेरणा है.
किसके नाम था पुराना रिकॉर्ड?
हुबली प्लेटफॉर्म से पहले, यह खिताब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन के पास था, जिसका प्लेटफॉर्म 1,366 मीटर लंबा है. गोरखपुर प्लेटफॉर्म ने लंबे समय तक यह रिकॉर्ड बनाए रखा था, लेकिन 2023 में हुबली ने यह नया मील का पत्थर स्थापित किया है.
यात्रियों को क्या सुविधाएं मिलती हैं?
इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. यहां आधुनिक शौचालय, वेटिंग रूम, कैफेटेरिया, और जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले उपलब्ध हैं. प्लेटफॉर्म को यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही डेवलप किया गया है.
पर्यटन के लिए भी आकर्षण
हुबली का यह प्लेटफॉर्म केवल एक रेलवे स्टेशन नहीं है, बल्कि रेलवे प्रेमियों और इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बन गया है. यहां आकर इस विशाल संरचना को देखने का अनुभव अद्भुत है.