CUET 4th Phase Exam Date: केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक का चौथा चरण बुधवार से शुरू हो गया और इसमें करीब 3.6 लाख स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है. सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET का आयोजन किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि 11,000 अतिरिक्त परीक्षार्थियों को 17 से 20 अगस्त को चौथे फेज की परीक्षा में बैठना था, लेकिन उनके लिए परीक्षा को 30 अगस्त के लिए टाल दिया गया है ताकि परीक्षा केंद्र उनकी पसंद के शहर में दिए जा सकें.


प्रारंभिक योजना के मुताबिक, सीयूईटी-यूजी के सभी फेज की परीक्षा 20 अगस्त तक समाप्त होनी थी. परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बाद में घोषणा की कि परीक्षा के सभी फेज 28 अगस्त तक पूरे हो जाएगे, लेकिन अब कार्यक्रम को फिर आगे बढ़ाया गया है और अब परीक्षा को छह फेज में बांटा गया है.


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि 3.72 लाख परीक्षार्थियों में से 11 हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा को 30 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ताकि उनकी पसंद के शहरों में परीक्षा केंद्र समायोजित किए जा सकें.


उन्होंने कहा कि एनटीए ने केंद्रों की क्षमता बढ़ाई है तथा कुछ और परीक्षा केंद्र जोड़े हैं. उन्होंने कहा कि सेंटर्स की क्वालिटी सुनिश्चित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि सीयूईटी परीक्षा के दूसरे फेज में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई केंद्रों पर परीक्षा को रद्द करना पड़ा था.


सीयूईटी यूजी 2022 फेज 5 परीक्षा 21 अगस्त से 23 अगस्त के बीच आयोजित होने वाली है. सीयूईटी यूजी 2022 फेज 5 परीक्षा 2.01 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के एक बयान में कहा गया है. फेज 5 सीयूईटी यूजी प्रवेश पत्र 2022 तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर