Tourism Jobs: 2034 तक टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 61 लाख से ज्यादा नौकरियां, इसमें मेडिकल टूरिज्म की होगी बड़ी भूमिका
Advertisement
trendingNow12564385

Tourism Jobs: 2034 तक टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 61 लाख से ज्यादा नौकरियां, इसमें मेडिकल टूरिज्म की होगी बड़ी भूमिका

Tourism-Hospitality Jobs: आने वाले समय में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नौकरियों की अपार संभावनाएं हैं. इसमें 60 लाख से ज्यादा प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी. पढ़िए टूरिज्म और नौकरी को लेकर क्या कहती है ये रिपोर्ट..

Tourism Jobs: 2034 तक टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 61 लाख से ज्यादा नौकरियां, इसमें मेडिकल टूरिज्म की होगी बड़ी भूमिका

Tourism and Hospitality Sector Job Opportunity: भारत का टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और 2034 तक इसमें लाखों रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है. कोविड-19 के बावजूद डोमेस्टिक टूरिज्म की मजबूती ने इस क्षेत्र को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. सीआईआई और ईवाई की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दशक में इस सेक्टर में डिजिटल स्किल्स, कस्टमर सर्विस और स्पेशल ट्रेनिंग की डिमांड में इजाफा होगा.

रोजगार में होगी रिकॉर्ड बढ़ोतरी
सीआईआई-ईवाई की रिपोर्ट के मुताबिक, 2034 तक टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 61 लाख से ज्यादा नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इन नौकरियों में 46 लाख पुरुष और 15 लाख महिलाएं शामिल होंगी. मौजूदा समय में यह सेक्टर भारत के कुल रोजगार में 8% का योगदान देता है.

डिजिटल मार्केटिंग, स्किल डेवलपमेंट की बढ़ेगी मांग
बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग, कस्टमर सर्विस और स्पेशल स्किल्स की जरुरत होगी. इसके लिए गेमीफाइड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) और स्पष्ट करियर पाथ बनाने की सिफारिश की गई है.

महिलाओं और युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
रिपोर्ट में महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी बढ़ाने और हाशिए पर पड़ी कम्युनिटी को स्किल देने के लक्षित प्रयासों पर जोर दिया गया है. यह न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाएगा बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी मदद करेगा.

मेडिकल टूरिज्म का अहम रोल 
मेडिकल टूरिज्म इस सेक्टर की ग्रोथ का एक बड़ा हिस्सा होगा. भारत की मेडिकल सुविधाएं और कम लागत इस क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर आकर्षण का केंद्र बना रही हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाओं को इस क्षेत्र में खासतौर पर प्रशिक्षित कर भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है.

आर्थिक विकास में बड़ा योगदान
रिपोर्ट के अनुसार, 2034 तक टूरिज्म सेक्टर में खर्च 1.2 गुणा बढ़ जाएगा. यह भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और रोजगार सृजन में बड़ा योगदान करेगा. उद्योग संघों और सरकार के सहयोग से इस सेक्टर को और बेहतर बनाने की दिशा में काम हो रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि रोजगार के अवसरों के साथ भारत के टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

Trending news