Quiz: आखिर वो कौन सा काम है, जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम के हैं. इन सवालों के जवाब भी बेहद आसान हैं. ये क्विज सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की है.
Quiz Quiz In Hindi: पढ़ने-लिखने की बात आए और जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं.
सवाल - बिना आंख वाला जीव कौन सा है?
जवाब - कैटफिश की आंखें नहीं होती हैं.
सवाल- पंचतंत्र पुस्तक के लेखक कौन है ?
जवाब - कहानी की मशहूर किताब 'पंचतंत्र पुस्तक' के लेखक विष्णु शर्मा हैं. इस किताब में जीवन व्यवहार के संबंध में उपदेशात्मक कहानियों का संग्रह है.
Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
सवाल- तिरंगे झंडे को राष्ट्रीय झंडे के रूप में कब अपनाया ?
जवाब - भारतीय संविधान सभा ने वर्तमान ध्वज को राष्ट्रीय झंडे के रूप में 22 जुलाई 1947 को अपनाया था.
सवाल- भारत और चीन के बीच साल 1954 में कौन सा समझौता हुआ ?
जवाब - भारत और चीन के बीच 1954 में पंचशील समझौता हुआ था, जिसकी समयावधि 8 साल की थी, जिसके बाद इस समझौते को आगे बढ़ाने पर विचार नहीं किया गया.
सवाल - आखिर किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?
जवाब - कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडोनेशिया (Indonesia) के लोग सांप का जहर पीते हैं.
GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?
सवाल- भारत की पहली महिला शासक कौन थीं ?
जवाब - भारत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान थीं. इतना ही नहीं वह मध्यकालीन भारत की पहली और आखिरी महिला शासक रहीं. रजिया ने 1236-1240 तक राजगद्दी संभाली.
सवाल - आखिर वो कौन सा काम है, जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?
जवाब - दरअसल, वो काम है अंग दान (Organ Donation), जो एक इंसान मरने के बाद भी कर सकता है.