General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज आपकी पर्सनालिटी को निखारता है. आपका जीके तेज होने से आपके किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और जॉब इंटरव्यू में पास होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. क्योंकि चाहे आप कॉलेज का एंट्रेस एग्जाम देने जा रहे हो या इंटरव्यू आपसे जनरल नॉलेज विषय से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज पर क्विज लेकर आए हैं.  इन सवालों का जवाब देकर आपको अपना जीके बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ब्रह्मांड सुन्दरी (Miss Universe) के ताज की कीमत कितनी होती है?
जवाब-  71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका की आर'बॉनी गेब्रिएल (R'Bonney Gabriel) ने खिताब अपने नाम किया है.  जो ताज मिस यूनिवर्स को पहनाया गया है, वह अपने आप में बेहद ही खास है, जिसका नाम 'फोर्स फॉर गुड' है. इस ताज की कीमत 5.75 मिलियन डॉलर्स है, जो भारतीय करेंसी में 46 करोड़ रुपये होते हैं. 


2. अर्जुन अवॉर्ड किस क्षेत्र में प्रदान किए जाते हैं?
जवाब- अर्जुन अवॉर्ड खेल के क्षेत्र में प्रदान किए जाते हैं. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत 1961 में हुई थी. ये भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचाकर उन्हें सम्मनित करने के लिए शुरू किए गए थे. खेल रत्न के अस्तित्व में आने से पहले ये भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान था. 


3. 'भारतरत्न' पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय थे
जवाब- साल 1954 में प्रथम बार भारत रत्न पुरस्कार सी. राजगोपालाचारी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन और सीवी रमन को दिया गया था. 


4. कौन-सी भारतीय फिल्म को विशेष ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
जवाब- सत्यजीत रे की पहली फिल्म पाथेर पांचाली ऑस्कर विनिंग थीं, जिसने दुनियाभर में भारत को सम्मान दिलाया. पाथेर पांचाली 1955 में बनी बंगाली भाषा की नाटक-फिल्म है, जो बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के 1929 के बंगाली उपन्यास पर आधारित है. इसके लेखक और निर्देशिक सत्यजीत रे थे. इस फिल्म का प्रॉडक्शन पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा किया गया था.


5. साल 2010 का शांति का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
जवाब- लू जियाबाओ चीनी नीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले मानवाधिकारवादी विद्रोही नेता हैं, जिन्हें 2010 का नोबेल शांति पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है.