Quiz: नीले रंग के सेब की खेती किस देश में होती है?
General Knowledge Questions With Answers: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - भारत के किस राज्य में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
जवाब 1 - मेघालय में एक भी ट्रेन नहीं चलती है.
सवाल 2 - महात्मा गांधी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 2 - महात्मा गांधी का जन्म गुजरात में हुआ था.
सवाल 3 - सूरज पृथ्वी से कितना बड़ा है?
जवाब 3 - सूरज पृथ्वी से लगभग 13 लाख गुना बड़ा है.
सवाल 4 - भारत में सबसे ज्यादा घड़ियाल कहां पाए जाते हैं.
जवाब 4 - देश में सबसे अधिक घड़ियाल चंबल नदी में हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर बिहार की गंडक नदी आती है जिसमें घड़ियाल पाए जाते हैं. उत्तर प्रदेश की गिरवा नदी, उत्तराखंड में राम गंगा नदी, नेपाल में नारायणी व राप्ती नदी में भी घड़ियालों की प्रजाति पाई जाती है.
सवाल 5 - नीले रंग के सेब की खेती किस देश में होती है?
जवाब 5 - नीले रंग के सेब की खेती जापान में होती है.