General Knowledge Trending Quiz: क्‍या आप आज के ब्रेन टीज‍िंग जनरल नॉलेज क्‍व‍िज के ल‍िए तैयार हैं? यहां द‍िये गए सवाल आपके द‍िमाग को झकझोर कर रख देंगे. एक-एक सवाल बेहद द‍िलचस्‍प है. कुछ सवाल इत‍िहास से ल‍िए गए हैं, तो वहीं कुछ सवाल साइंस के हैं. कुछ सवाल कॉमन सेंस वाले भी हैं. आइये इस चैलेंज की तरफ चलते हैं. देखते हैं, आपको क‍ितने सवालों के जवाब पता हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GK Quiz: किस जानवर के पैर में कान होते हैं, चैम्‍प‍ियन हैं तो जवाब देकर द‍िखाओ


 


सवाल : दुनिया के किस देश में लाल अंगूरू पाया जाता है?
जवाब : जापान में लाल अंगूरू पाया जाता है.


सवाल : आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?
जवाब : आग बरसाने वाला पेड़ मलेशिया और अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है.


सवाल : किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
जवाब : सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.


GK Quiz: कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है, सही जवाब दे द‍िया तो मान जाएंगे, है द‍िमाग


 


सवाल : ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
जवाब : आपके सवाल का जवाब बताते हैं, तो इसका जवाब है 'विनोद' जिसको कि हम 'V9द' लिखकर पढ़ सकते हैं - वी नौ द = विनोद


सवाल : दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब : दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.


सवाल : भारत का पेरिस किस शहर को कहा जाता है?
जवाब : भारत का पेरिस जयपुर को कहा जाता है.


निजाम ने पहनकर जो उतार दी, उसे बेचकर रातों-रात अमीर बना नौकर, हीरे का हार नहीं बल्कि ये थी वो चीज


 


सवाल : दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब : रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.


सवाल : बासी रोटी खाने से कौन सा रोग होता है?
जवाब : बासी रोटी खाने से ब्लड प्रेशर की समस्या होती है.


GK Quiz: बताएं वो कौन सा फल है, जो कभी खराब नहीं होता? जवाब दे द‍िया तो चैंप‍ियन मान जाएंगे