GK Quiz in Hindi: चाहे कोई भी अवसर हो, क्विज आयोजित करना आपके दर्शकों को जोड़ने और उन्हें उत्साहित करने का एक मजेदार तरीका है. हालांकि, कभी-कभी अपने क्विज के लिए मजेदार लेकिन चुनौतीपूर्ण सवालों को ढूंढना भी उतना ही मुश्किल होता है. इस लेख में ऐसे सवाल दिये गए हैं, जो आपके दिमाग की पूरी कसरत करा देगा. इनका जवाब देने के लिए आपको अपने दिमाग पर बहुत जोर डालन पडेगा. तो आइये क्विज पर चलते हैं.
Trending Photos
Gk Questions and Answer: यहां, हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो ना केवल आपका ज्ञान बढाएगा, बल्कि इससे आपके बोलने की क्षमता भी विकसित होगी. इन सवालों में विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, बौद्धिक क्षमता आदि विषयों से संबंधित सवाल हैं. किसी भी उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से आपकी सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. यह सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करता है और आपका मानसिक विकास करता है. अगर आप यहां दिये गए सवालों के जवाब दे देते हैं तो मान लिया जाएगा कि आप काफी अवेयर रहते हैं और आपका जनरल नॉलेज काफी स्ट्राॅन्ग है.
सवाल : संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
जवाब : संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश अमेरिका है.
GK Quiz: कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है, सही जवाब दे दिया तो मान जाएंगे, है दिमाग
सवाल : ऐसा कौन सा जानवर है जिसके कान, पैर में होते हैं?
जवाब : इसका सही उत्तर है टिड्डा. जी हां, नेशनल ज्योग्राफिक और साइंटिफिक अमेरिकन वेबसाइट के मुताबिक टिड्डों के पैरों पर कान होते हैं. टिड्डों का कान सामने के पैरों पर मौजद होते हैं.
सवाल : अशोक ने किस धर्म को अपना लिया था?
जवाब : बौद्ध धर्म
सवाल : देश में पहली बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लगाया गया था?
जवाब : सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आजादी के बाद 20 जून 1951 से 17 अप्रैल 1952 के बीच पंजाब में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.
Independence Day 2024 Quiz: 15 अगस्त के बारे में आप कितना जानते हैं? चेक कर लेते हैं
सवाल : वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते हैं?
जवाब : इसका जवाब है अंधेरा. अंधेरे को रोशनी में नहीं देखा जा सकता.
सवाल : कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब : वो फल चीकू है. चीकू टूटने के एक दिन बाद ही ये पक जाता है.
GK Quiz: बताएं वो कौन सा फल है, जो कभी खराब नहीं होता? जवाब दे दिया तो चैंपियन मान जाएंगे