GK Quiz: बताएं वो कौन सा फल है, जो कभी खराब नहीं होता? जवाब दे दिया तो चैंपियन मान जाएंगे
GK in hindi: कॉम्पेटिटिव एग्जाम्स, स्कूल एग्जाम के अलावा जनरल नॉलेज के लिए भी जानकारियों का भंडार होना जरूरी है. आपके पास जितनी ज्यादा जानकारियां होंगी, आप उतनी ज्यादा दिलचस्प और रोचक बातें कर पाएंगे. यहां कुछ ऐसे सवाल के जवाब दिये गए हैं, जिनके जवाब देकर आपका दिमाग शार्प होगा और जानकारी भी बढेगी. आइये जानते हैं.
GK Quiz in hindi: जनरल नॉलेज आपके ज्ञान को बढ़ाता है और इसकी मदद से कोई भी प्रतियोगी परीक्षा क्लियर करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही सामान्य ज्ञान आपके करियर और रोजमर्रा की जिंदगी में भी काफी मददगार होता है. सामान्य बातचीत में भी सामान्य ज्ञान काफी काम आता है. जब आपका सामान्य ज्ञान बढिया होता है तो आपकी बातचीत जानकारियों से भरी हुई होती है. इससे कॉमन सेंस बेहतर होती है.
Independence Day 2024 Quiz: 15 अगस्त के बारे में आप कितना जानते हैं? चेक कर लेते हैं
सवाल : दुनिया का सबसे लंबा पुल कौन सा है?
जवाब : ये चीन में है. यह एक हाई स्पीड रेल पुल है, जिसकी लंबाई 164,800 मीटर है.
सवाल : भारत रत्न पाने वाले पहले विदेशी व्यक्ति कौन थे?
जवाब : मदर टेरेसा
सवाल : संयुक्त राष्ट्र में पहली भारतीय महिला राजदूत कौ थीं ?
जवाब : विजयलक्ष्मी पंडित
GK Quiz: कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है, सही जवाब दे दिया तो मान जाएंगे, है दिमाग
सवाल : किस देश में जीवन प्रत्याशा सबसे ज्यादा है?
जवाब : हांगकांग
सवाल : कौन सा फल है जो कभी खराब नहीं होता है?
जवाब : वो फल केला है. केला ज्यादा दिनों तक रखने पर काला हो जाता है. लेकिन उसमें कभी कीड़े नहीं होते.
सवाल : पूरे हफ्ते में कितने मिनट होते हैं?
जवाब : 10,080
सवाल: दुनिया के किस शहर को ग्रेनाइट सिटी के नाम से जाना जाता है?
जवाब : एबरडीन. ये स्कॉटलैंड का सबसे आबादी वाला शहर है.