Quiz: वो क्या है जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर में लाल होती है?
General Knowledge Quiz: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाब 1 - दांत इंसान के शरीर का वो हिस्सा है, जो उसके पैदा होने के बाद आते हैं और बुढ़ापे में उसके मरने से पहले चले जाते हैं.
सवाल 2 - ऐसी कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते हैं और साथ वापस आते हैं?
जवाब 2 - एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जन्म हुआ हो.
सवाल 3 - ऐसी कौन सी चीज है जो टूटने पर काम आती है?
जवाब 3 - नारियल टूटने पर ही काम आता है. नारियल हम तोड़कर ही पानी निकलकर पी सकते हैं और उसका फल भी हम तोड़ के निकाल सकते हैं.
सवाल 4 - ऐसी कौन सी जगह है जहां इंग्लिश में जाते हैं हिंदी में आते हैं?
जवाब 4 - इसका जवाब गोवा है. यहां जाते तो इंग्लिश में हैं और आते हिंदी में हैं.
सवाल 5 - वो क्या है जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर में लाल होती है?
जवाब 5 - वो चीज है 'चायपत्ती' (Tea), जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.