इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड आए दिन बनते और टूटते हैं, लेकिन शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड अब तक बरकरार है. दुनिया का कोई बॉलर अब तक इसे ध्वस्त नहीं कर सका है.
Trending Photos
Fatest Bowl Record: मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन, अनिल कुंबले, ये वो दिग्गज हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे भी गेंदबाज भी रहे, जो अपनी तूफानी रफ्तार से कहर बरपाने में सफल रहे. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. टॉप-5 में शामिल 4 गेंदबाज एक ही देश से हैं. आइए जानते हैं...
अख्तर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल किकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक तौर पर अख्तर को क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज के रूप में मान्यता दी है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से मशहूर यह दिग्गज 2003 वनडे वर्ल्ड कप में आधिकारिक तौर पर 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज बने. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी.
इस देश से चार नाम
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में चार ऑस्ट्रेलिया से हैं. अख्तर के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली दूसरे सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर हैं. ब्रेट ली न केवल रफ्तार से बल्कि अपनी खतरनाक स्विंग से भी बल्लेबाजों को ढेर कर देते थे. उन्होंने 2005 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी सबसे तेज गेंदबाजी की थी.
ऑस्ट्रेलियाई शॉन टेट भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने 2010 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की रिकॉर्ड बॉल फेंकी. शॉन टेट फास्टेस्ट बॉल रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने भी ब्रेट ली की तरह ही 161.1 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी.
लिस्ट में ये एक्टिव क्रिकेटर भी
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हमेशा से ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जो तेज गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. उन्होंने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ WACA में दूसरे टेस्ट के दौरान अपने करियर की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. उन्होंने 160.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह गेंद फेंकी ऑस्ट्रेलियाई जेफ थॉमसन जिन्हें 'थॉमो' के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 1970 के दशक में समान रूप से खतरनाक डेनिस लिली के साथ मिलकर सबसे बेहतरीन ओपनिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन बनाया था. जेफ थॉमसन ने 1975 में घरेलू सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में दुनिया की सबसे तेज पिच पर 160.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी सबसे तेज गेंद फेंकी थी, जो क्रिकेट इतिहास की पांचवीं सबसे तेज गेंद है.