GK Quiz: वो कौन सा जीव है, जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?
GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें, न्यूज पेपर पढ़कर और करेंट मुद्दों से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज पर पकड़ बनाई जा सकती है. यहां हम आपके लिए एक क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है, जिसका संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है. आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद मिलती है. आप बुक्स, न्यूज पेपर आदि पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है.
सवाल- क्या आप बता सकते हैं कि धरती पर सबसे पहले कौन सी सब्जी उगाई गई थी?
जवाब- धरती पर सबसे पहले मटर उगाई गई थी.
सवाल- कौन सा जीव पानी में रहता है, लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब- मेंढक ही वो जीव है, जो पानी रहता तो है, लेकिन पानी नहीं पीता है.
GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
सवाल- नीला सेब कहा पाया जाता है ?
जवाब- चीन में नीला सेब भी पैदा होता है.
सवाल- किस देश के लोग भारत नहीं घूम सकते?
जवाब- उत्तर कोरिया के लोग भारत नहीं आ सकते हैं.
सवाल- कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
जवाब- कर्क रेखा देश के 8 राज्यों से होकर गुजरती है.
GK Quiz: कौन सी चीज है, जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं?
सवाल- भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां स्थित है?
जवाब- देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कोलकाता में है.
सवाल- दुनिया का सबसे बड़ा फल कौन सा है ?
जवाब- आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सब्जी कटहल, दुनिया का सबसे बड़ा फल है.
सवाल- किस जीव का दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?
जवाब- चींटी ही वो जीव है, जिसका ब्रेन उसकी बॉडी से बड़ा होता है.