General Knowledge Quiz: पढ़ाई और जनरल नॉलेज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. मतलब जहां पढ़ाई वहां जनरल नॉलेज. बात क्लास के एग्जाम की हो या फिर नौकरी के लिए होने वाले एग्जाम की. जनरल नॉलेज का इस्तेमाल सभी में होता है. आज हम आपको ऐसे ही जनरल नॉलेज के सवाल बताने जा रहे हैं जो आपकी जीके को बढ़ा सकते हैं. आज हम फलों के बारे में आपकी जीके बढ़ाने जा रहे हैं और हमारा आज का सवाल बड़ा ही आसान है कि ऐसा कौन सा फल है जिसमें न तो बीज होते हैं और न ही उसपर छिलका होता है. मतलब इसे खाने के लिए कोई खास मेहनत करने की जरूरत नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - बताओ कौन सा ऐसा फल है जिसका बीज नहीं होता है.
 जवाब 1 - केला एक ऐसा फल है जिसमें कोई बीज नहीं होता है.


सवाल 2 - ऐसा कौन सा फल है जिसके बीच में जहर होता है?
जवाब 2 - वैसे सबसे जहरीले बीज एक फल के माने जाते हैं, जिसका नाम है जेट्रोफा. जेट्रोफा एक ऐसा फल है, जिसके पेड़ 50 साल तक जीवित रह सकते है. इसके बीज सबसे ज्यादा जहरीले होते हैं.


सवाल 3 - ऐसा कौन सा फल है जो 2 साल में पकता है?
जवाब 3 - अनानास ही वो फल है जो 2 साल में पकता है. 


सवाल 4 - सबसे ज्यादा बीज वाला फल कौन सा है?
जवाब 4 - सबसे ज्यादा बीज वाला फल अंजीर है.


सवाल 5 - कौन सा फल पेड़ पर नहीं पकता है?
जवाब 5 - कीवी ही वो फल है जो कभी पेड़ पर नहीं पकता है.


सवाल 6 - ऐसा कौन सा फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका?
जवाब 6 - शहतूत ही वो फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका.


यह भी पढ़ें: GK Quiz: एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?


सवाल 7 - वो कौन सी चीज़ है,जो फ्रिज में रखने के बाद भी गरम रहती है? 
जवाब 7 - गरम मसाला ही वो चीज है,जो फ्रिज में रखने के बाद भी गरम रहता है.


सवाल 8 - कौन सा फल कब खाने से नुकसान हो सकता है?
जवाब 8 - खट्टे फल जैसे संतरा, नारंगी, मौसमी, चकोतरा जैसे फलों को सुबह खाली पेट खाने से बचना चाहिए. ये फल एसिडिक नेचर के होते हैं और पेट में एसिडिटी बनाना शुरू कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, कैसे?