ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के 608 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
ESIC Medical Officer Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (ग्रेड 2) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 608 पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया जारी है, और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है.
पदों की कैटेगरी वाइज डिटेल
कुल पद: 608
- सामान्य (UR): 254
- अनुसूचित जाति (SC): 63
- अनुसूचित जनजाति (ST): 53
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 178
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 60
- PwBD: 90 (कैटेगरी C: 28, कैटेगरी D और E: 62)
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षिक योग्यता:
- उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के तहत मान्यता प्राप्त MBBS डिग्री होनी चाहिए.
- अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए.
- जो उम्मीदवार अभी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि वे नियुक्ति से पहले इसे पूरा कर लें.
आयु सीमा:
- CMSE 2022 सूची के उम्मीदवारों के लिए: अधिकतम आयु 26 अप्रैल 2022 को 35 वर्ष
- CMSE 2023 सूची के उम्मीदवारों के लिए: अधिकतम आयु 9 मई 2023 को 35 वर्ष
- आयु में छूट SC/ST/OBC/PwBD/पूर्व सैनिकों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी
अन्य एलिजिबिलिटी
- केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो CMSE 2022 और CMSE 2023 की डिस्क्लोजर सूची में शामिल हैं.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 (रु. 56,100 - रु. 1,77,500) के तहत वेतन मिलेगा। साथ ही, निम्नलिखित भत्ते दिए जाएंगे:
- नॉन-प्रैक्टिसिंग अलाउंस (NPA)
- महंगाई भत्ता (DA)
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
- यातायात भत्ता (Transport Allowance)
चयन प्रक्रिया
- चयन प्रक्रिया UPSC द्वारा आयोजित संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMSE) के अंकों पर आधारित होगी.
- ईयर वाइज मेरिट सूची CMSE अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
- CMSE 2022 सूची के उम्मीदवारों को CMSE 2023 सूची के उम्मीदवारों पर वरिष्ठता दी जाएगी.
- अंतिम चयन सूची ESIC की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
महत्वपूर्ण निर्देश
- उम्मीदवारों को अपने आवेदन की फिजिकल कॉपी ESIC को भेजने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, भविष्य के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटआउट जरूर रखें.
- आवेदन करने से पहले डिटेल्ड नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- पात्रता की कटऑफ तारीख:
- CMSE 2022: 26 अप्रैल 2022
- CMSE 2023: 9 मई 2023
आवेदन कैसे करें
1. ESIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: [esic.gov.in](https://esic.gov.in)
2. रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक डिटेल भरें.
3. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
4. आवेदन फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट रखें.