Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
Latets GK Question: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं.
Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - दुनिया में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री कौन बने?
जवाब 1 - इस सवाल का सही जवाब है फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन दुनिया की यह सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं.
सवाल 2 - भारत दुनिया के किस देश से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है?
जवाब 2 - भारत रूस से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है.
सवाल 3 - भारत के किस राज्य को कोहिनूर कहा जाता है?
जवाब 3 - आंध्र प्रदेश को देश का कोहिनूर कहा जाता है. यहां मौजूद गोलकुंडा खदान से ही कोहिनूर हीरा निकला था.
सवाल 4 - अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब 4 - अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.
सवाल 5 - अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो क्या?
जवाब 5 - इस सवाल का सही जवाब है वह “मां” है.
सवाल 6 - वह कौन सा फल है जिसे लोग बिना धोए आसानी से खा सकते हैं?
जवाब 6 - “केला” ऐसा फल है जिसको बिना धोए आसानी से खाया जा सकता है.
सवाल 7 - सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना ज्यादा कठिन क्यों है?
जवाब 7 - बर्फ में घर्षण कम होता है और सड़क पर घर्षण ज्यादा होता है. इसी वजह से सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन हो जाता है.
सवाल 8 - झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
जवाब 8 - झूठ बोलने पर नाक गर्म हो जाती है.