Quiz: ऐसा कौन सा जीव है जिसके पेट में दांत होते हैं?
GK Interview Questions: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए हो.
GK Quiz Current Affairs: जनरल नॉलेज एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल अलग अलग सब्जेक्ट के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें.
सवाल 1 - कौन सा जीव अपनी जीभ से सांस लेता है?
जवाब 1 - सांप अपनी जीभ से सांस लेता है.
सवाल 2 - किस देश में कूड़े कचरे से बिजली बनाई जाती है?
जवाब 2 - जापान, जर्मनी और स्वीडन समेत कई देशों में कूड़े कचरे से बिजली बनाई जाती है.
सवाल 3 - दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था?
जवाब 3 - दिल्ली का लाल किला शाहजहां ने बनवाया था.
सवाल 4 - दुनिया में पहली बार किताब छापने वाला देश कौन सा है?
जवाब 4 - दुनिया में पहली बार किताब छापने वाला देश चीन है.
सवाल 5 - दुनिया में कौन सा देश सबसे ज्यादा शिक्षित है?
जवाब 5 - दुनिया में कनाडा सबसे ज्यादा शिक्षित है.
सवाल 6 - ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने साल बाद होता है?
जवाब 6 - ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 साल बाद होता है.
सवाल 7 - पक्षियों का राजा किसे कहा जाता है?
जवाब 7 - पक्षियों का राजा बाज को कहा जाता है.
सवाल 8 - ऐसा कौन सा जीव है जिसके पेट में दांत होते हैं?
जवाब 8 - केकड़ा के पेट में दांत होते हैं.
सवाल 9 - दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब 9 - दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी करेला है.