NTET की आंसर की जारी, गलत लग रहा है किसी सवाल का जवाब, तो दर्ज करा दीजिए आपत्ति
Advertisement
trendingNow12529938

NTET की आंसर की जारी, गलत लग रहा है किसी सवाल का जवाब, तो दर्ज करा दीजिए आपत्ति

National Teacher Eligibility Test: आंसर की से असंतुष्ट कैंडिडेट्स उठा सकते हैं आपत्ति. आपत्ति विंडो आज 25 नवंबर को रात 11 बजे बंद हो जाएगी.

NTET की आंसर की जारी, गलत लग रहा है किसी सवाल का जवाब, तो दर्ज करा दीजिए आपत्ति

NTET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (NTET) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आंसर की देख सकते हैं. इसके अलावा, क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध करा दी गई हैं.

जो कैंडिडेट्स आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति विंडो नवंबर में खुली थी और आज 25 नवंबर को रात 11 बजे बंद हो जाएगी. प्रति आपत्ति 200 रुपये की फीस का भुगतान कहना होगा.

एनटीईटी 2024 आंसर की: डाउनलोड करने के स्टेप

  • एनटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और प्रोविजनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

  • आंसर की देखें और यदि जरूरी हो तो आपत्तियां उठाएं.

  • आपत्ति दर्ज कराने के लिए फीस का भुगतान करें.

  • अब अपनी आपत्तियां सबमिट कर दें.

नेशनल टेस्टिंग बॉडी ने इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिशियन एंड होम्योपैथी के पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 19 नवंबर, 2024 को कंप्यूटर बेस्ड मोड में परीक्षा आयोजित की, जो टीचिंग प्रोफेशन अपनाने की इच्छा रखते हैं.

राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (एनटीईटी)-2024

  • शिक्षकों की पात्रता क्वालिफाई करने की तारीख से दस साल तक वैध होगी.

  • इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिशियन/ होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद यदि कोई व्यक्ति दस साल के भीतर या दस साल या उससे ज्यादा के अंतराल के बाद टीचिंग प्रोफेशन में शामिल होने में असफल रहता है, तो ऐसे लोगों को टीचिंग प्रोफेशन में शामिल होने या पुनः शामिल होने के लिएइंडियन सिस्टम ऑफ मेडिशियन/ होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक बार फिर से क्वालिफाई करना होगा.

  • राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का उद्देश्य टीचिंग क्वालिफिकेशन, कम्युनिकेशन स्किल, क्लास मैनेजमेंट, टीचिंग, ट्रेनिंग और इवेल्युएशन टेक्निक, स्टूडेंट साइकोलॉजी, वुमेन-साइकोलॉजी, शिक्षाशास्त्र या ऐसे अन्य पहलुओं का मूल्यांकन करना है, जिन्हें समय-समय पर आयोगों द्वारा स्पेशिफाइड किया जा सकता है.

  • भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी प्रणाली के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड भारतीय चिकित्सा सिस्टम आयोग या तत्कालीन केंद्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विषय में स्नातकोत्तर डिग्री धारक होना चाहिए.

चिकित्सा/ केंद्रीय होम्योपैथी परिषद
न्यूनतम पचास प्रतिशत या उससे ज्यादा मार्क्स प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को भारतीय चिकित्सा सिस्टम/ होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में योग्य घोषित किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को संबंधित आयोग द्वारा 'एनटीईटी प्रमाण पत्र' जारी किया जाएगा.

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगेगा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट फेयर, ये हैं तारीख , इस फॉर्मेट में भरना है आवेदन फॉर्म

UP Police कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट में मेल-फीमेल कैंडिडेट की कितनी होनी चाहिए हाईट और वजन

Trending news